रेलवे क्रॉसिंग पर पेंटिंग कर रहे मजदूर को लगा करंट, मौत से गुस्साये लोगों ने रेल ट्रैक जाम कर परिचालन किया बाधित

फुलवारी शरीफ : परसा रेलवे स्टेशन के पास रहीमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर पेंटिंग का काम कर रहे एक व्यक्ति को करंट लगने से मौत मंगलवार को मौत हो गयी. बताया जाता है कि रेलवे के हाई टेंशन इलेक्ट्रिक वायर के संपर्क में आने से करंट का जोरदार झटका लगा. करंट लगते ही पेंटर की झुलसकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2019 2:01 PM

फुलवारी शरीफ : परसा रेलवे स्टेशन के पास रहीमपुर रेलवे क्रॉसिंग पर पेंटिंग का काम कर रहे एक व्यक्ति को करंट लगने से मौत मंगलवार को मौत हो गयी. बताया जाता है कि रेलवे के हाई टेंशन इलेक्ट्रिक वायर के संपर्क में आने से करंट का जोरदार झटका लगा. करंट लगते ही पेंटर की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गयी.

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बीच, मृतक के परिजनों को सूचना मिली तो चीत्कार करते परिजन मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने शव को रेल ट्रैक पर रखकर रेल परिचालन बाधित कर दिया. पटना-गया रेल लाइन पर डेढ़ घंटे से रेलवे परिचालन पूरी तरह बाधित है. कई ट्रेनें जहां-तहां विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर फंसी है. स्थानीय पुलिस और जीआरपी आरपीएफ पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नैकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी अड़े हुए हैं. परसा रेलवे स्टेशन से लेकर रहीमपुर क्रॉसिंग तक लोगों की भीड़ हंगामा मचा रही है. मृत व्यक्ति स्थानीय परसा बाजार थाना अंतर्गत का रहनेवाला बताया जा रहा है. लोगों के अनुसार पेंटिंग के दौरान उसके पास रखा कच्चा बांस ऊपर से गुजर रहे रेलवे के हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक वायर के संपर्क में आ गया, जिससे विद्युत प्रवाहित होकर पेंटर को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version