पटना : गोल्डन जुबली समारोह में जुटेंगे पूर्ववर्ती छात्र
23 फरवरी से पीएमसीएच का स्थापना दिवस पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल का 94 वें स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम 23 फरवरी से शुरू हो जायेगा. 25 फरवरी के दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस साल मैथिली ठाकुर आयेंगी. यह कहना है पीएमसीएच एल्मुनी एसोसिएशन के कन्वेनर डॉ सच्चिदानंद कुमार का. स्थापना दिवस […]
23 फरवरी से पीएमसीएच का स्थापना दिवस
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल का 94 वें स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम 23 फरवरी से शुरू हो जायेगा. 25 फरवरी के दिन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस साल मैथिली ठाकुर आयेंगी.
यह कहना है पीएमसीएच एल्मुनी एसोसिएशन के कन्वेनर डॉ सच्चिदानंद कुमार का. स्थापना दिवस को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को पीएमसीएच एल्मुनी एसोसिएशन ने एक बैठक आयोजित किया. इसमें जानकारी देते हुए डॉ सच्चिदानंद कुमार ने कहा कि 1969 बैच का 50 साल पूरे होने पर गोल्डेन जुबली समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें बैच के देश विदेश में कार्यरत सभी डॉक्टर शामिल होंगे. कार्यक्रम में नि:शुल्क जांच, इलाज सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. हालांकि अभी गोल्ड मेडल व कॉलेज फाउंडेशन डे पर कौन आयेगा मुख्य अतिथि इस नाम की घोषणा नहीं की गयी है. दो दिन के अंदर मुख्य अतिथि व गोल्ड मेडल छात्रों की नाम की सूची जारी कर दी जायेगी.