पटना : 30 नये पेट्रोल पंपों के लिए निकाला गया ड्रॉ
पटना : इंडियन अॉयल काॅरपोरेशन लिमिटेड की ओर से मंगलवार को नये पेट्रोल पंप खोलने के लिए ड्रॉ निकाला गया. इस ड्रॉ में लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें 30 नये पेट्रोल पंप के लिए लोगों को चयन किया गया. इसके लिए लगभग 300 से अधिक आवेदन आये थे. जिसमें से 120 लोगों को […]
पटना : इंडियन अॉयल काॅरपोरेशन लिमिटेड की ओर से मंगलवार को नये पेट्रोल पंप खोलने के लिए ड्रॉ निकाला गया. इस ड्रॉ में लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें 30 नये पेट्रोल पंप के लिए लोगों को चयन किया गया.
इसके लिए लगभग 300 से अधिक आवेदन आये थे. जिसमें से 120 लोगों को ड्रा के लिए चयन किया गया था. ड्रा की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन था. पटना, नालंदा, नवादा, भोजपुर, गया, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, वैशाली आदि जिले के लिए आवेदन मांगे गये थे.
ड्रा में मुख्य निर्णायक के तौर एनएचआइ के डीजीए घनश्याम कुमार और सहायक आयुक्त सेल्स टैक्स संतोष कुमार, इंडियन आॅयल के प्रबंधक सेल्स सुबोध कुमार, फिल्ड अधिकारी कुणाल कुमार व प्रशांत मालवीय मौजूद थे.