पटना : चैंबर के पूर्व अध्यक्ष स्व मोती लाल खेतान के सम्मान में शोकसभा

पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष स्व मोती लाल खेतान के सम्मान में चैंबर परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर स्व मोती लाल खेतान के चित्र पर मलयापर्ण कर सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. ज्ञात हो कि 1 फरवरी को स्व खेतान का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 4:57 AM
पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से मंगलवार को पूर्व अध्यक्ष स्व मोती लाल खेतान के सम्मान में चैंबर परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर स्व मोती लाल खेतान के चित्र पर मलयापर्ण कर सदस्यों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. ज्ञात हो कि 1 फरवरी को स्व खेतान का इंतकाल हो गया था.
चैंबर के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्व खेतान एक सफल उद्यमी थे और पिछले कई दशकों से लगातार चैंबर से जुड़े थे. वे सत्र 2004-05 व 2005-06 तक अध्यक्ष के पद को सुशोभित किया. अपने कार्यकाल में राज्य के व्यवसायियों व उद्यमियों की समस्याओं के निदान के लिए काफी प्रयत्नशील रहे.
उनका मिलनसार, विनम्र व मृदुभाषी छवि सभी को आकर्षित करनेवाला था. मौके पर उपाध्यक्ष एनके ठाकुर, मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष विशाल टेकरीवाल, महामंत्री अमित मुखर्जी, सुभाष कुमार पटवारी, राजा बाबू गुप्ता, डॉ रमेश गांधी, मनोज अानंद व राजेश खेतान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version