फुलवारीशरीफ : रेलवे क्रॉसिंग पर पेंटिंग कर रहे युवक की करेंट से मौत, आगजनी, तोड़फोड़

परसा रेलवे स्टेशन के नजदीक रहीमपुर क्राॅसिंग पर हुआ हादसा पिता घायल, कई ट्रेनें जहां-तहां फंसी रहीं ढाई घंटे तक पटना-गया रेल खंड पर परिचालन बाधित फुलवारीशरीफ : मंगलवार को परसा बाजार रेलवे स्टेशन के करीब रहीम पुर गुमटी पर पेंट करने के दौरान भाड़े का बनाया गया कच्चा बांस रेलवे के ऊपर से गुजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 5:03 AM
  • परसा रेलवे स्टेशन के नजदीक रहीमपुर क्राॅसिंग पर हुआ हादसा
  • पिता घायल, कई ट्रेनें जहां-तहां फंसी रहीं
  • ढाई घंटे तक पटना-गया रेल खंड पर परिचालन बाधित
फुलवारीशरीफ : मंगलवार को परसा बाजार रेलवे स्टेशन के करीब रहीम पुर गुमटी पर पेंट करने के दौरान भाड़े का बनाया गया कच्चा बांस रेलवे के ऊपर से गुजर रहे ओवर हेड लाइन में सट जाने से मजदूर पिता-पुत्र को करेंट का झटका लगा. हादसे में मौके पर ही पुत्र की मौत हो गयी, जबकि पिता झुलस गया.
आनन-फानन में पहुंचे रेलवे कर्मियों ने घायल को इलाज के लिए भेजवाया. वहीं, घटना से नाराज लोगों ने दो घंटे तक रेलवे स्टेशन पर हंगामा करते हुए रेलवे ट्रैक पर आगजनी की. उग्र लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करते हुए पटना-गया रेल खंड पर ढाई घंटे से अधिक समय तक तक ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया.
इस दौरान कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गयीं. रेल परिचालन बाधित होने की सूचना पर पुलिस के साथ-साथ जीआरपी और आरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे, काफी मशक्कत के बाद मजदूर के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. शेखपुरा जिले का रहने वाला पेंटर रिंकू कुमार अपने बेटे 18 वर्षीय सन्नी कुमार के साथ परसा बाजार के चाणक्य रोड नंबर तीन में किराये के मकान में रहता है. यहां रिंकू का ससुराल भी है. रिंकू रेलवे ठेकेदार के तहत रेलवे गुमटी का पेंट का काम करता है.
बाप और बेटे मिलकर रहीम पुर गुमटी को दो दिन से पेंट कर रहे थे. पेंट करने के लिए एक कच्चा बांस से भाड़ा बांधने के लिए लाया गया था. कार्य के दौरान अचानक बांस रेलवे के हाइ टेंशन ओवर हेड लाइन से सट गया इस कारण पुत्र सन्नी कुमार गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत मौके पर हो गयी. सन्नी की मौत की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन से सटे खपरैल चक में रह रही मृतक की मौसी समेत अन्य परिजन चीत्कार मारते पहुंचे.
शव को ट्रैक पर रख मुआवजे की मांग
घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये और शव को रेलवे ट्रैक पर रख मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. आक्रोशित ग्रामीणों ने रेल ट्रैक पर टायर आदि जलाकर आगजनी करते हुए रेलवे प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाकर नारेबाजी की.
इतना ही लोग इतने उग्र हो गये कि परसा बाजार रेलवे स्टेशन पर लगे गाड़ियों के टाइम टेबुल को उखाड़ दिया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर लोगों ने जमकर तोड़फोड़ भी की. लोगों को उग्र होता देख कर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों ने अपने-अपने कमरे को अंदर से बंद कर जान बचायी. इस दौरान कई रेलवे कर्मियों की पिटाई भी की गयी.
हंगामा की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची तब भी उग्र लोगों को नहीं समझा पायी. ट्रैक जाम होने के कारण परसाबाजार आउटर पर मालगाड़ी और पोठही रेलवे स्टेशन पर सवार गाड़ी दो घंटे तक रुकी रही. ढाई घंटे के बाद लोगों को समझा बुझा कर ट्रैक से हटाया.

Next Article

Exit mobile version