पटना : सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर लगेगा जुर्माना, 15 से 17 तक फूड फेस्टिवल

सड़कों से कचरा उठाव बंद करेगा निगम पटना : डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की शुरुआत के चार महीने बाद अब पटना नगर निगम ने शहर की प्रमुख सड़कों से कचरे का उठाव नहीं करने का निर्णय लिया है. निगम प्रशासन ने कहा है कि चूंकि हर घर से कचरा उठाव सुनिश्चित हो गया है, इसलिए प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 6:25 AM
सड़कों से कचरा उठाव बंद करेगा निगम
पटना : डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की शुरुआत के चार महीने बाद अब पटना नगर निगम ने शहर की प्रमुख सड़कों से कचरे का उठाव नहीं करने का निर्णय लिया है.
निगम प्रशासन ने कहा है कि चूंकि हर घर से कचरा उठाव सुनिश्चित हो गया है, इसलिए प्रमुख सड़कों पर से डस्टबीन हटा दिये गये हैं.
इसके बावजूद अगर कोई व्यक्ति सड़क पर कचरा फेंकते पाया गया, तो उस पर जुर्माना सहित कड़ी कार्रवाई होगी. नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने सभी छह अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि मुख्य सड़कों पर कचरा नहीं गिरे, इसकी व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करें.
गंदगी फैलाने वालों से पांच हजार तक वसूला जायेगा जुर्माना : नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर टास्क फोर्स बना कर भ्रमण कराएं. इस दौरान गंदगी फैलाने वालों को पकड़ें और उन पर जुर्माना लगाएं. जुर्माने की राशि 100 रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक हो सकती है.
उन्होंने कहा कि प्रमुख सड़कों पर डस्टबीन पहले ही हटा दिये गये हैं. अब सुबह-शाम कचरा उठाव पर रोक लगने से ट्रैक्टर या टीपर से होने वाले जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.
कूड़ा प्वाइंटों को सुंदर बनाने का दिया निर्देश : अंचलों के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र की प्रमुख सड़कों के कूड़ा प्वाइंटों को चिह्नित करते हुए एक सप्ताह के भीतर मिथिला पेंटिंग से सजा दें.
कल वेंडरों को देंगे पहचानपत्र
पटना. नगर निगम की ओर से बांकीपुर अंचल कार्यालय में सात फरवरी को शहरी समृद्धि उत्सव समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह के दौरान शहरी क्षेत्र के वेंडरों को पहचान पत्र वितरण किया जायेगा.
इसको लेकर मंगलवार को अपर नगर आयुक्त (योजना) देवेंद्र प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अंचल स्तर पर वेंडरों के बीच पहचान पत्र का वितरण किया जायेगा. अपर नगर आयुक्त (योजना) ने बताया कि शहर के 22 सौ वेंडरों का पहचान पत्र बनाया गया है. सात फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में मेयर व नगर आयुक्त के हाथों 100 वेंडरों को पहचान पत्र दिया जायेगा.
15 से 17 तक फूड फेस्टिवल
नगर आवास विकास विभाग की ओर से 15 से 17 फरवरी तक फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा. यह आयोजन राजधानी के सिन्हा लाइब्रेरी कैंपस में आयोजन किया जायेगा, जिसमें शहर के फुटपाथी फूड वेंडरों के स्टॉल लगाये जायेंगे. इस समारोह में विभागीय मंत्री के हाथों भी वेंडरों को पहचान पत्र दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version