पटना मेट्रो पर पीआइबी के समक्ष प्रेजेंटेशन आज, चैतन्य प्रसाद दिल्ली पहुंचे, 24 बिंदुओं पर नीति आयोग को भेजा गया जवाब
पटना : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द जमीन पर उतारने के लिए बुधवार को दिल्ली में नगर विकास विभाग की ओर से पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआइबी) के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया जायेगा. बोर्ड से इसकी अनुमति मिलने के बाद मेट्रो प्रोजेक्ट को सहमति के लिए केंद्रीय कैबिनेट को भेज दिया जायेगा. मंगलवार को नीति […]
पटना : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द जमीन पर उतारने के लिए बुधवार को दिल्ली में नगर विकास विभाग की ओर से पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआइबी) के समक्ष प्रेजेंटेशन दिया जायेगा. बोर्ड से इसकी अनुमति मिलने के बाद मेट्रो प्रोजेक्ट को सहमति के लिए केंद्रीय कैबिनेट को भेज दिया जायेगा. मंगलवार को नीति आयोग की ओर से मांगे गये 24 बिंदुओं पर जवाब भेज दिया गया है. नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने उम्मीद जतायी की जल्द ही कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिल जायेगी.
प्रोजेक्ट से संबंधित सभी तरह की स्पष्टीकरण का जवाब दिया जा चुका है : पीआइबी को प्रेजेंटेशन देने दिल्ली पहुंचे नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि पीआइबी की मंजूरी के पहले संबंधित सभी विभागों को नोट दिया जाता है. इस पर उनकी सहमति ली जाती है. उनकी आशंकाओं को राज्य सरकार द्वारा दूर किया जाता है. इस संबंध में मिलनेवाली सभी तरह के प्रश्नों का बिंदुवार जवाब भेजा जा रहा है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 24 बिंदुओं पर मांगे गये स्पष्टीकरण का भी जवाब भेज दिया गया है. अब इस प्रोजेक्ट से संबंधित सभी तरह की स्पष्टीकरण का जवाब दिया जा चुका है. बुधवार को पीआइबी की समहित मिलती है तो कैबिनेट में प्रस्ताव भेज दिया जायेगा.
पटना : मेट्रो का शिलान्यास पीएम से कराने की होगी कोशिश : मंत्री
पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित सहयोग कार्यक्रम में नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि पटना मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. इससे संबंधित तमाम विभागीय प्रक्रिया पूरी कराने के लिए हर तरह से कोशिश की जा रही है. इसके बाद इसकी कैबिनेट से अनुमति ली जायेगी. अगर कैबिनेट से समय पर अनुमति मिल जाती है, तो इसका शिलान्यास 3 मार्च को पीएम मोदी से भी करवाया जा सकता है.
विभाग इस बात को लेकर पूरजोर तरीके से लगा हुआ है कि हर हाल में 3 मार्च को पीएम से शिलान्यास करवा लिया जाये. इसके पहले तमाम विभागीय प्रक्रिया पूरी कर लेने की हर तरह से कोशिश की जायेगी. ताकि 3 मार्च को पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करा लिया जाये.