13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पश्चिम बंगाल में इमरजेंसी से भी खराब हालात : सुशील मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को नहीं उतरने देना, अमित शाह की सभा और भाजपा नेताओं पर रोक लगा कर ममता बनर्जी ने हालात इमरजेंसी से भी बदतर बना दिया है. ममता बनर्जी ने लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंट दिया है. इस बार […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को नहीं उतरने देना, अमित शाह की सभा और भाजपा नेताओं पर रोक लगा कर ममता बनर्जी ने हालात इमरजेंसी से भी बदतर बना दिया है. ममता बनर्जी ने लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंट दिया है.
इस बार लोकसभा चुनाव में बंगाल की जनता उन्हें सबक सीखा देगी. जिस प्रकार चारा घोटाले के सबूतों और तथ्यों को अपने कब्जे में लेने एवं नष्ट करने के लिए लालू प्रसाद ने तत्कालीन पशुपालन निदेशक रामराज राम, पशुपालन सचिव बेक जुलियस और वित्त आयुक्त फूलचंद सिंह को लेकर एसआइटी का गठन किया था. बाद में ये सभी सीबीआइ की जांच में दोषी पाये गये और कोर्ट से उन्हें सजा मिली.
उसी तरह शारदा घोटाले के आरोपितों को बचाने के आरोपों से घिरे पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को एसआइटी का प्रमुख बना कर ममता बनर्जी ने भी सबूतों को नष्ट करने का षड़यंत्र रचा है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला ममता बनर्जी के लिए करारा झटका है, जिसमें कोर्ट ने राजीव कुमार को सीबीआइ के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें