पटना : उपेंद्र कुशवाहा की हत्या की थी साजिश : छगन भुजबल
पटना : महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री व अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगन भुजबल ने कहा है कि नीतीश सरकार ने लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया है. लाठीचार्ज के दौरान रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की हत्या की साजिश थी. इसका समता परिषद निंदा करती है. […]
पटना : महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री व अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष छगन भुजबल ने कहा है कि नीतीश सरकार ने लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया है. लाठीचार्ज के दौरान रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की हत्या की साजिश थी.
इसका समता परिषद निंदा करती है. भाजपा सहित एनडीए में शामिल दल अपने विरोधियों को येन-केन प्रकारेण परेशान करने में लगे हैं. देश भर में एनडीए के इस कारनामे का विरोध होगा. पटना पहुंचे छगन भुजबल उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर पहुंच कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है.
मार्च में शामिल लोगों के एक शिष्टमंडल के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की बातचीत होने के बाद लाठीचार्ज की नौबत ही नहीं आती. पुलिस पर पत्थर मारने का आरोप गलत है. पश्चिम बंगाल के हालात पर उन्होंने कहा कि सीबीआइ को पहले मुकुल राय की जांच करनी चाहिए. सीबीआइ कितनी नेक है, सबको पता चल गया है.