पटना : ग्रामीण विकास विभाग की चेतावनी, दो दिनों में काम पर नहीं लौटे बीडीओ, तो होगी कार्रवाई
पटना : सामूहिक अवकाश पर चल रहे राज्य भर के बीडीओ को राज्य सरकार ने दो दिनों में काम पर लौटने की चेतावनी दी है. ग्रामीण विकास विभाग ने मंंगलवार को कहा कि काम पर नहीं लौटने वाले ग्रामीण विकास सेवा के सभी बीडीओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. वेतन विसंगति और ग्रामीण विकास […]
पटना : सामूहिक अवकाश पर चल रहे राज्य भर के बीडीओ को राज्य सरकार ने दो दिनों में काम पर लौटने की चेतावनी दी है. ग्रामीण विकास विभाग ने मंंगलवार को कहा कि काम पर नहीं लौटने वाले ग्रामीण विकास सेवा के सभी बीडीओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. वेतन विसंगति और ग्रामीण विकास सेवा को राज्य संवर्ग में शामिल करने को लेकर ग्रामीण विकास सेवा के करीब साढ़े चार सौ बीडीओ एक फरवरी से सामूहिक अवकाश पर हैं.
सभी बीडीओ को अंचलाधिकारियों को प्रभार देने को कहा गया है. ग्रामीण विकास विभाग ने सभी डीएम को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति को ध्यान में रखकर सभी सीओ के वित्तीय अधिकार दिलवाने को कहा है.
पटना में कार्रवाई की तैयारी शुरू
पटना जिला प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. डीएम कुमार रवि ने हड़ताल पर गये सभी बीडीओ को अविलंब योगदान देने का निर्देश जारी किया है.
साथ ही योगदान नहीं करने वालों पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए सरकार को प्रतिवेदन भेजने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने अविलंब काम पर लौटने की अपील की है.
इसके लिए विज्ञापन भी जारी किया है. मंगलवार तक कोई हड़ताली पदाधिकारी नहीं लौटे हैं. ऐसे में अब बाध्य होकर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. मालूम हो कि पटना जिले के 23 ब्लॉक में से पांच ब्लॉक के बीडीओ हड़ताल पर नहीं हैं. इनमें संपतचक, बेलछी, घोसवरी, धनरूआ व पंडारक के बीडीओ शामिल हैं.