एक मार्च से पहले किसानों के खाते में जायेंगे पहली किस्त के दो हजार रुपये

पटना : एक मार्च से पहले राज्य के डेढ़ करोड़ लघु व मंझाेले जोत वाले किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना की पहली किस्त के दो हजार रुपये मिल जायेंगे. केंद्रीय अंतरिम बजट में घोषणा की गयी है कि पांच एकड़ से कम रकबा वाले किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 7:44 AM
पटना : एक मार्च से पहले राज्य के डेढ़ करोड़ लघु व मंझाेले जोत वाले किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना की पहली किस्त के दो हजार रुपये मिल जायेंगे. केंद्रीय अंतरिम बजट में घोषणा की गयी है कि पांच एकड़ से कम रकबा वाले किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत तीन किस्त में छह हजार रुपये दिये जायेंगे. राज्य में करीब डेढ़ करोड़ लघु व सीमांत किसान हैं.
कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार के साथ मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारी संजय अग्रवाल और भूमि व राजस्व मंत्रालय के अधिकारी अनंत कुमार की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग हुई, जिसमें इस योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा हुई. कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि एक मार्च से पहले सीमांत एवं लघु किसान के खाते में प्रथम किस्त दो हजार रुपये की राशि उनके खाते में हस्तांतरित कर दी जायेगी.
जैविक कोरिडोर के नौ जिलों में जो भी किसान जैविक खेती करना चाहते हैं, उन सभी को इस योजना का लाभ दिया जायेगा. वैसे किसान, जो पूर्व से ही जैविक खेती कर रहे हैं, उनको लाभान्वित किया जायेगा, ताकि उनसे प्रोत्साहित होकर अगल-बगल के किसान जैविक खेती को अपनाएं.

Next Article

Exit mobile version