सुशील मोदी का ट्वीट, निशाने पर रहे लालू के दोनों ”लाल” तेजप्रताप-तेजस्वी

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेतासुशील मोदी ने आजट्वीट करराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनकेदोनों बेटों तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट मेंकहाहै, भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की स्पष्ट नीति वाले राजग के विरुद्ध बिहार में आधा दर्जन वोटकटवा दलों को जोड़ कर गठबंधन बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 10:48 PM

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेतासुशील मोदी ने आजट्वीट करराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं उनकेदोनों बेटों तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट मेंकहाहै, भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की स्पष्ट नीति वाले राजग के विरुद्ध बिहार में आधा दर्जन वोटकटवा दलों को जोड़ कर गठबंधन बनाने में लगे राजद का यह हाल है कि पार्टी के दोनों राजकुमार किसी मुद्दे पर एक साथ न यात्रा कर सकते हैं, न सार्वजनिक मंच पर साथ दिखते हैं. परिवारवादी पार्टी के दोनों वारिस फैमिली पावर वार में एक-दूसरे को हराने की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिन्होंने बेनामी संपत्ति ये अपनी बेरोजगारी दूर कर ली, वे बिहार के युवाओं की फिक्र करने का नाटक कर रहे हैं.

वहीं,अपने एक अन्य ट्वीट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए सुशील मोदी ने लिखा है, गरीबों के करोड़ों रुपये डकारने वाले सारधा चिटफंड घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने सबूत मिटाने के आरोपी कोलकाता पुलिस आयुक्त को सीबीआई के सामने पेश होकर जांच में सहयोग देने का आदेश दिया, ममता सरकार के रवैये को अनुचित माना और पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया, फिर भी लालू प्रसाद की पार्टी घोटाला के आरोपियों का समर्थन आंख मूंद कर करती है. विरोधी दलों का गठबंधन घोटाला बचाओ मंच बन गया है.

ये भी पढ़ें… लोगों की जो उम्मीदें पुलिस से है, उसका ख्याल रखना आपका परम दायित्व : नीतीश

Next Article

Exit mobile version