11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : साल भर से सती चौड़ा में जलजमाव, प्रदर्शन

हर दिन पांच सौ घरों के लोग झेल रहे हैं जलजमाव की पीड़ा पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह लिंक पथ में वार्ड संख्या 61 व 62 की सीमा पर स्थित सती चौड़ा स्थान के पीछे बसी कॉलोनी के लोगों को जलजमाव की पीड़ा झेलनी पड़ रही है. वे साल भर से जलजमाव से […]

हर दिन पांच सौ घरों के लोग झेल रहे हैं जलजमाव की पीड़ा
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह लिंक पथ में वार्ड संख्या 61 व 62 की सीमा पर स्थित सती चौड़ा स्थान के पीछे बसी कॉलोनी के लोगों को जलजमाव की पीड़ा झेलनी पड़ रही है. वे साल भर से जलजमाव से जूझ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर के नाला का दूषित पानी आकर इधर ही जमा हो रहा है.
इस वजह से जमा पानी से उठती दुर्गंध से बीमारी फैलने का खतरा है. इससे नाराज लोगों ने बुधवार को सती चौड़ा में प्रदर्शन किया. स्थानीय निवासी वरुण कुमार,केशो प्रसाद, महादेवी, सुलोचना देवी, सोनी देवी, नीतू देवी व प्रमोद कुमार ने बताया कि समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भी जन प्रतिनिधियों व निगम के अधिकारियों को दिया है.
इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है. इसी बात से नाराज उन लोगों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए समस्या के समाधान की मांग उठायी. लोगों का कहना है कि लिंक पथ के पश्चिम में लगभग नवनिर्मित 500 घरों में रहने वालों को यह समस्या हर दिन झेलनी पड़ रही है, जबकि इस पथ में पूरब की तरफ जो नाला बना हुआ है उससे छटंकी पुल चौकशिकारपुर के रास्ते आ रहे नाला को जोड़ दिया जाये, तो समस्या का समाधान काफी हद तक हो सकता है.
नालों को जोड़ने की मांग
मुहल्ले में दूसरा बड़ा नाला जा रहा है, लेकिन दोनों नालाें को आपस में नहीं जोड़े जाने की स्थिति में कॉलोनी में रहने वालों को जलजमाव की समस्या झेलनी पड़ रही है.
इतना ही नहीं कॉलोनी के लोगों के पानी की निकासी की समस्या नाला निर्माण नहीं होने से बनी हुई है. इस प्रकार परेशानी अधिक है. लोगों की पीड़ा यह है कि जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें