फतुहा : उद्यमियों को हर मदद देगी सरकार

आदित्य इंडस्ट्रीज में प्लांट का उद्घाटन फतुहा : प्रदेश में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को हर मदद सरकार देगी. उक्त बातें सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को फतुहा के गंगापुर वारियाकला स्थित आदित्य इंडस्ट्रीज के एडवांस जर्मन टेक्नोलॉजी एचडीपीइ और यूपीवीसी प्लांट के उद्घाटन के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में कहीं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 3:12 AM
आदित्य इंडस्ट्रीज में प्लांट का उद्घाटन
फतुहा : प्रदेश में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को हर मदद सरकार देगी. उक्त बातें सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को फतुहा के गंगापुर वारियाकला स्थित आदित्य इंडस्ट्रीज के एडवांस जर्मन टेक्नोलॉजी एचडीपीइ और यूपीवीसी प्लांट के उद्घाटन के पश्चात पत्रकारों से बातचीत में कहीं.
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में उद्योग धंधे लगेंगे तो रोजगार के अवसर पैदा होंगे. बिहार सरकार हर घर नल जल योजना के तहत बिहार में पांच हजार करोड़ खर्च कर रही है.
उन्होंने इंडस्ट्रीज लगाने के लिए सरकार की ओर से आदित्य इंडस्ट्रीज के प्रो अंकित कुमार परिवाल और मदन कुमार अग्रवाल को बधाई दी. मौके पर महाप्रबंधक शारिक अहमद व उद्योगपति सज्जन कुमार बंका सहित कई उद्योगपति मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version