पटना : पुलिस रखरखाव की चिंता न करे : मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार ने थानों के लिए 1001 वाहनों को रवाना किया पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल भवन में अब तक संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों के नहीं बैठने पर चिंता प्रकट की है. इस बात पर आश्चर्य प्रकट किया है कि उनके चाहने के बाद भी पुलिस और गृह विभाग के अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 3:14 AM
नीतीश कुमार ने थानों के लिए 1001 वाहनों को रवाना किया
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल भवन में अब तक संबंधित विभागों के सभी अधिकारियों के नहीं बैठने पर चिंता प्रकट की है. इस बात पर आश्चर्य प्रकट किया है कि उनके चाहने के बाद भी पुलिस और गृह विभाग के अधिकारी अपने-अपने कार्यालय सहित शिफ्ट नहीं किये गये हैं.
खरमास और मेंटेनेंस के बहाने पर चुटकी ली कि पुलिस अपने मुख्यालय के रखरखाव की चिंता न करे. वह कानून व्यवस्था को संभाले. मुख्यमंत्री ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय ‘सरदार पटेल’ भवन से थानों के लिए 1001 वाहनों को रवाना किया. साथ ही बिहार पुलिस के गौरव काे बयां करती चित्र प्रदर्शनी देखने के बाद बिहार पुलिस की कॉफी टेबुल बुक और कलेंडर का विमोचन किया.
इस मौके पर पुलिस को जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाते हुए सीएम ने कहा कि सरकार जब पुलिस का पूरा ख्याल रख रही है, तो पुलिस को भी जन कसौटी पर खरा उतरना होगा. सीएम का काम जन अपेक्षा से पुलिस को अवगत कराना और सरकार की जिम्मेदारी निभाना है. मीठे अंदाज में गृह-पुलिस और आपदा प्रबंधन के अधिकारियों की क्लास लेते हुए कहा कि पटेल भवन को
भूकंपरोधी और देश का सबसे हाइटेक इसलिए बनवाया था कि यह आपदा का भी सेंटर होगा. आपदा के लोग यहीं बैठेंगे. आपदा में यहीं से राज्य को मदद दी जायेगी.
आपदा के लोग यहां नहीं बैठेंगे तो आपदा आने पर जहां हैं, वहीं फंस जायेंगे. वह मदद कैसे दिलायेंगे. यहां आने लायक रहेंग, तब ना? इसे पुलिस मुख्यालय बनाया गया तो गृह विभाग को भी यहीं रखा गया. क्योंकि, पुलिस के साथ ही इस विभाग का रिश्ता है.
सीएम अभी अपर मुख्य सचिव गृह विभाग आमिर सुबहानी की तरफ देखते हुए कहते हैं कि जिनका आप सभी भाषण सुन रहे थे उन अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी जी को भी यहीं बैठना है. यह बात उनको मालूम है.
वैसे मुझको (सीएम) थोड़ा आश्चर्य हो रहा है कि यहां शिफ्ट होने में इतना विलंब क्यों हो रहा है? हम तो चाह रहे थे कि जल्दी- से जल्दी सभी यहां शिफ्ट करें लेकिन मालूम चला कि खरमास है. डीजीपी द्विवेदी (पूर्व डीजीपी ) ने बताया था कि मेंटिनेंस की समस्या है.
हमने भवन निर्माण से पूछा. भवन निर्माण ने अवगत कराया है कि इस इमारत के मेंटिनेंस के लिये टेंडर किया गया है. एक ही निविदा आने के कारण दोबारा टेंडर करना पड़ा. सीएम कहते हैं, पटेल भवन जिस तरह की शानदार इमारत है उसका मेंटिनेंस तो करना ही पड़ेगा लेकिन पुलिस को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. डीजी से लेकर कांस्टेबल तक को कानून व्यवस्था पर ध्यान देना होगा. सीएम ने कहा कि हमने किसी को फंसाने या बचाने की पैरवी नहीं कि तो ये कौन लोग हैं जो बिहार को बदनाम कर रहे हैं.
अत्याधुनिक संसाधनों से लैस पुलिस होने के बाद भी अप्रिय घटना दुख देती है. पुलिस को निष्पक्ष बताया. शराब-भू माफियाओं नकेल कसने को कहा. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने तो संसाधन दिये हैं वह एतिहास में दर्ज होने वाली उपलब्धि है. रेल थानों को एक वाहन और शहर के थानों में कम से कम चार वाहन रहेंगे. एक हफ्ते में डीजी सेल बन जायेगा. डीजीपी भी पूरे राज्य का दौरा करेंगे.
इंसेट–
कॉफी टेबल बुक को देख सीएम भी हुए अभिभूत
पटना. बिहार की कॉफी टेबल बुक को एडीजी सीआइडी विनय कुमार की अध्यक्षता में आइजी रत्न संजय द्वारा तैयार करायी गयी है.इसमें बिहार पुलिस का अब तक का गौरव समाहित है.सीएम ने कहा कि पुलिस सेवा का जो इतिहास है वो पर्याप्त जानकारी कॉफी टेबल बुक में दिया गया है. मुख्य सचिव दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग आमिर सुबहानी, सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पूर्व डीजीपी केएस द्विवेदी आदि ने भी इसकी सराहना की. साथ पुलिस को कानून व्यवस्था को लेकर टिप्स दिये.

Next Article

Exit mobile version