पटना : राजद के दोनों राजकुमार साथ में नहीं करते यात्रा : सुशील मोदी

पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस की स्पष्ट नीति वाले राजग के खिलाफ बिहार में आधा दर्जन वोट कटवा दलों को जोड़कर गठबंधन बनाने में राजद लगा है. उसका हाल यह है कि पार्टी के दोनों राजकुमार किसी मुद्दे पर एक साथ न यात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2019 8:13 AM
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस की स्पष्ट नीति वाले राजग के खिलाफ बिहार में आधा दर्जन वोट कटवा दलों को जोड़कर गठबंधन बनाने में राजद लगा है.
उसका हाल यह है कि पार्टी के दोनों राजकुमार किसी मुद्दे पर एक साथ न यात्रा कर सकते हैं, न सार्वजनिक मंच पर साथ दिखते हैं.परिवारवादी पार्टी के दोनों वारिस फैमिली पावर वार में एक-दूसरे को हराने की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिन्होंने बेनामी संपत्ति से अपनी रोजगारी दूर कर ली, वे बिहार के युवाओं की फिक्र करने का नाटक कर रहे हैं.
एक अन्य ट्वीट में कहा है कि गरीबों के करोड़ों रुपये डकारने वाले शारदा चिटफंड घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने सबूत मिटाने के आरोपित कोलकाता पुलिस आयुक्त को सीबीआइ के सामने पेश होकर जांच में सहयोग देने का आदेश दिया, ममता सरकार के रवैये को अनुचित माना और पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया, फिर भी लालू प्रसाद की पार्टी घोटाले के आरोपितों का समर्थन आंख मूंद कर करती है. विरोधी दलों का गठबंधन घोटाला बचाओ मंच बन गया है.
नागपुर और देहरादून में भारत के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होंगे मोदी डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी 8 फरवरी को नागपुर और 10 फरवरी को देहरादून में आयोजित ‘भारत के मन की बात प्रधानमंत्री मोदी के साथ’ कार्यक्रम में भाग लेंगे.
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प तैयार करने के लिए आम लोगों से उनके सुझाव लिये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा ने पूरे देश में अपने संकल्प पत्र को तैयार करने की प्रक्रिया का इस कार्यक्रम के माध्यम से लोकतांत्रिककरण किया गया है.

Next Article

Exit mobile version