पटना : 10-10 के नोट गिराये और डेढ़ लाख से भरा बैग ले भागे
पटना : कंकड़बाग थाने के श्रीराम नर्सिंग होम के समीप उच्चकों ने दस-दस का नोट गिरा कर गाड़ी के चालक को बेवकूफ बनाया और डेढ़ लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. यह बैग व्यवसायी व पटनासिटी व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह का था. प्रदीप सिंह अपने चालक चंदन कुमार के […]
पटना : कंकड़बाग थाने के श्रीराम नर्सिंग होम के समीप उच्चकों ने दस-दस का नोट गिरा कर गाड़ी के चालक को बेवकूफ बनाया और डेढ़ लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. यह बैग व्यवसायी व पटनासिटी व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह का था.
प्रदीप सिंह अपने चालक चंदन कुमार के साथ श्रीराम नर्सिंग होम के समीप स्थित हल्दीराम में नाश्ता करने के लिए पहुंचे थे. वे अंदर चले गये और रुपयों से भरा बैग अपनी सीट पर छोड़ दिया. गाड़ी के अंदर चालक चंदन था.
इसी बीच एक युवक पहुंचा और चालक को बताया कि आपके रुपये गिरे हुए हैं. चालक चंदन नीचे उतरा और रुपये उठाने लगा और इसी बीच दूसरा उच्चके ने व्यवसायी का बैग सीट से उठा लिया और भाग गया. चालक जब रुपये लेकर अपनी सीट पर बैठा तो बैग को गायब पाया. इस पूरी घटना की तस्वीर हल्दीराम के बगल में स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गयी.
कैमरे के वीडियो फुटेज में उच्चके की सारी हरकत कैद हो गयी है. प्रदीप सिंह ने इस संबंध में कंकड़बाग पुलिस को जानकारी दी है. सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उनके बैग में डेढ़ लाख रुपये और कुछ आवश्यक दस्तावेज थे.