पटना : ‘कोर्ट के आदेश की अवहेलना तो राजद नेताओं की आदत’ : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव यदि हिम्मत और साहस की राजनीति करने का दावा करते हैं तो पहले सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें कि नाबालिग से रेप करने वाला राजद का विधायक था. राजद विधायक राजबल्लभ यादव पर पॉक्सो लगा था, इसे जनता नहीं भूली है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 6:03 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव यदि हिम्मत और साहस की राजनीति करने का दावा करते हैं तो पहले सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें कि नाबालिग से रेप करने वाला राजद का विधायक था.
राजद विधायक राजबल्लभ यादव पर पॉक्सो लगा था, इसे जनता नहीं भूली है. सिंह ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अक्षरशः सम्मान करते हैं. न्यायपालिका संविधान का स्तंभ है और इसका वही सम्मान करता है जिसमें नैतिकता और संवैधानिक की समझ हो.
कोर्ट के आदेश की अवहेलना तो राजद नेताओं की आदत रही है. नीतीश कुमार की सरकार संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करती है. नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली पारदर्शी सरकार ही है जिसने शेल्टर होम से जुड़े मामलों को उजागर किया. राजद का शासन होता तो उसका नतीजा क्या होता, सबको पता है.

Next Article

Exit mobile version