Advertisement
राजनीतिक पार्टियों को नहीं मिल रहे हैं बूथ लेवल एजेंट, राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय दलों की स्थिति ठीक नहीं
राजेश सिंह पटना : राजनीतिक पार्टियों को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नहीं मिल रहे हैं. राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय दलों की स्थिति ठीक नहीं है. भाषण और नारों में ‘हर बूथ, 10 यूथ’ का गान करने वाले दल भी बूथों पर अपने कार्यकर्ता तैयार नहीं कर पाये हैं. मुख्य निर्वाचन आयोग के आंकड़े इसकी गवाही […]
राजेश सिंह
पटना : राजनीतिक पार्टियों को बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नहीं मिल रहे हैं. राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय दलों की स्थिति ठीक नहीं है. भाषण और नारों में ‘हर बूथ, 10 यूथ’ का गान करने वाले दल भी बूथों पर अपने कार्यकर्ता तैयार नहीं कर पाये हैं. मुख्य निर्वाचन आयोग के आंकड़े इसकी गवाही दे रहे हैं.
प्रदेश में 72 हजार 723 बूथ हैं. सबसे ज्यादा भाजपा 37 हजार 486 बीएलए नियुक्त करने वाली पार्टी है. वाम दलों के साथ ही कांग्रेस, राजद, जदयू आदि पार्टियां तो 30 हजार का भी आंकड़ा नहीं छू पायी हैं. इसको लेकर राष्ट्रीय दल से लेकर क्षेत्रीय पार्टियां तक उदासीन हैं. लोकसभा चुनाव से पहले आयोग मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम कर रहा है. इसको लेकर लगातार बूथ लेवल पर अभियान चल रहा है.
अभियान का मकसद अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में शामिल करना है, ताकि लोकतंत्र में चुनावी व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके. आयोग ने अभियान को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के लिए राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का आग्रह किया था. इसको लेकर बिहार में स्थिति अच्छी नहीं है.
नियुक्ति में विलंब हुआ है
बीएलए की नियुक्ति में विलंब हुआ है. इसको लेकर सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. जल्दी ही सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति हो जायेगी.
– डॉ मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
इस माह में हो जायेगी िनयुक्ति
पार्टी स्तर पर अभी आठ हजार 372 पंचायत अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं. इसके साथ ही बीएलए की नियुक्ति का काम भी चल रहा है. इस
माह के अंत तक सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति हो जायेगी.
– नवीन आर्या, महासचिव (मुख्यालय), जदयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement