पटना : रिटायर्ड आइपीएस रवींद्र बने बिहार एसएससी के अध्यक्ष
पटना : राज्य सरकार ने रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी रवींद्र कुमार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया है. 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी रहे रवींद्र कुमार डीजी होमगार्ड एवं अग्निशाम सेवाएं के पद से नवंबर में रिटायर हुए थे. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के कुंडी के मूल निवासी रवींद्र कुमार की गिनती बिहार […]
पटना : राज्य सरकार ने रिटायर्ड आइपीएस अधिकारी रवींद्र कुमार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया है. 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी रहे रवींद्र कुमार डीजी होमगार्ड एवं अग्निशाम सेवाएं के पद से नवंबर में रिटायर हुए थे.
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के कुंडी के मूल निवासी रवींद्र कुमार की गिनती बिहार के चर्चित आइपीएस अधिकारियों में रही है. वह एडीजी (मुख्यालय), डीजी निगरानी, सेंट्रल रेंज डीआइजी, पटना के एसएसपी समेत कई महत्वपूर्ण पदों को संभाल चुके हैं. अपराधियों को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल कराने की रणनीति बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है.