पटना : महासम्मेलन में भाजयुमो आज दिखायेगा ताकत
पटना : भाजयुमो आठ फरवरी को विजय लक्ष्य 2019 युवा महासम्मेलन के जरिये अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा. मिलर हाइस्कूल में होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यभर से 8000 शक्ति केन्द्रों के 15 से 20 हजार युवा भाग लेंगे. इसके जरिये बिहार की सभी लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा जायेगा. इसकी तैयारियों को […]
पटना : भाजयुमो आठ फरवरी को विजय लक्ष्य 2019 युवा महासम्मेलन के जरिये अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा. मिलर हाइस्कूल में होने वाले इस कार्यक्रम में राज्यभर से 8000 शक्ति केन्द्रों के 15 से 20 हजार युवा भाग लेंगे. इसके जरिये बिहार की सभी लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा जायेगा. इसकी तैयारियों को लेकर गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा की बैठक हुई.
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक नीतिन नवीन, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल एवं आवास व्यवस्था आदि की तैयारियों का जायजा लिया. विजय लक्ष्य 2019 युवा महासम्मेलन की मुख्य अतिथि भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन होंगी.