पटना : शहरी समृद्धि उत्सव में वेंडरों को दिया गया पहचान पत्र
पटना : नगर निगम की ओर से गुरुवार को बांकीपुर अंचल कार्यालय में शहरी समृद्धि उत्सव का आयोजन किया गया. समारोह में 22 अलग-अलग जगहों से पांच-पांच वेंडर आये थे, जिन्हें मेयर सीता साहू व नगर आयुक्त के हाथों पहचान पत्र दिया गया. इसके साथ ही कौशल विकास मिशन के तहत डिग्री लेने वालों को […]
पटना : नगर निगम की ओर से गुरुवार को बांकीपुर अंचल कार्यालय में शहरी समृद्धि उत्सव का आयोजन किया गया. समारोह में 22 अलग-अलग जगहों से पांच-पांच वेंडर आये थे, जिन्हें मेयर सीता साहू व नगर आयुक्त के हाथों पहचान पत्र दिया गया. इसके साथ ही कौशल विकास मिशन के तहत डिग्री लेने वालों को भी प्रमाण पत्र दिया गया.
समारोह में उपस्थित मेयर सीता साहू ने कहा कि समारोह के दौरान अलग-अलग जगहों के वेंडरों को पहचान पत्र दिया है. 22 सौ से अधिक वेंडरों का पहचान पत्र बना हैं.
निगम अधिकारी स्थायी मार्केट कमेटी सदस्यों के साथ सभी मार्केटों में पहुंच कर पहचान पत्रों का वितरण करेंगे. नगर आयुक्त ने कहा कि पूरे माह समारोह आयोजित कर वेंडरों को पहचान पत्र दिया जायेगा. इस मौके पर स्थायी समिति सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी व दीपा रानी खान के साथ निगम के आलाधिकारी उपस्थित थे.
समारोह में बोरिंग कैनाल रोड व राजापुर पुल के समीप के वेंडर भी पहुंचे थे. निगम की सूची में इन वेंडरों के नाम होने का बाद भी इन वेंडरों को पहचान पत्र नहीं दिया गया. पहचान पत्र नहीं मिलने से नाराज वेंडर नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त (योजना) से मिले, लेकिन पहचान पत्र नहीं दिया गया. इसके बाद डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू से मिले. डिप्टी मेयर ने दो-चार दिनों में पहचान पत्र देने का आश्वासन दिया.
इसके बाद वेंडर वहां से लौट गये. समारोह में मेयर, स्थायी समिति सदस्य व पार्षद शामिल हुए, लेकिन डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू नहीं पहुंचे. इस संबंध में डिप्टी मेयर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस समारोह की सूचना नहीं दी गयी थी. सूचना नहीं मिलने की वजह समारोह में शामिल नहीं हो सके.