पटना : मछलियों में किसी भी प्रकार के रसायन का प्रयोग न करें : नेशात

बाजार समिति में खुदरा मछली विक्रेताओं के बीच जागरूकता अभियान पटना : बिहार राज्य मछली व्यवसायी संघ की ओर से बाजार समिति स्थित थोक मछली मंडी में गुरुवार को खुदरा मछली विक्रेताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में शहर के लगभग 500 से अधिक खुदरा विक्रेताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 9:23 AM
बाजार समिति में खुदरा मछली विक्रेताओं के बीच जागरूकता अभियान
पटना : बिहार राज्य मछली व्यवसायी संघ की ओर से बाजार समिति स्थित थोक मछली मंडी में गुरुवार को खुदरा मछली विक्रेताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में शहर के लगभग 500 से अधिक खुदरा विक्रेताओं ने भाग लिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मत्स्य निदेशालय के निदेशक नेशात अहमद ने कहा कि मछलियों के बाजार में साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखें, लेकिन मछलियों को ताजा दिखाने के लिए किसी प्रकार के रसायन का प्रयोग भूल कर नहीं करें. इसके अलावा उपमत्स्य निदेशक राशिद फारूकी ने स्पष्ट किया कि आंध्र प्रदेश या राज्य के मछलियों में फाॅर्मलिन नहीं पाया जाता है.
जिला मत्स्य अधिकारी विपिन शर्मा ने कहा कि इस तरह का आयोजन हर जिले में होना चाहिए. खुदरा विक्रेताओं ने पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि मछलियों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेंगे. मौके पर बिहार राज्य मछली व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अनुज कुमार, उपाध्यक्ष मोहन कुमार, सचिव गौतम सहनी, कोषाध्यक्ष तमन्ना रहमान, पंकज राय, उमेश साह आदि मौजूद थे.
मौके पर बिहार राज्य मछली व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अनुज कुमार, उपाध्यक्ष मोहन कुमार, सचिव गौतम सहनी, कोषाध्यक्ष तमन्ना रहमान, पंकज राय, उमेश साह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version