पटना जू : सैंपल का रिजल्ट निकला निगेटिव

पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान(पटना जू) गुरुवार को भी बंद रहा. सुरक्षा की नजर से बाहरी लोग अभी भी किसी भी गेट से अंदर नहीं जा पा रहे हैं. 31 जनवरी को उद्यान में पक्षियों में एवियन इनफ्लूएनजा की जांच के लिए कुल 19 सैंपल भोपाल भेजे गये थे. इसका रिपोर्ट आ चुका है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2019 9:26 AM
पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान(पटना जू) गुरुवार को भी बंद रहा. सुरक्षा की नजर से बाहरी लोग अभी भी किसी भी गेट से अंदर नहीं जा पा रहे हैं.
31 जनवरी को उद्यान में पक्षियों में एवियन इनफ्लूएनजा की जांच के लिए कुल 19 सैंपल भोपाल भेजे गये थे. इसका रिपोर्ट आ चुका है. इसमें सभी रिपोर्ट निगेटीव पाये गये हैं. ऐसे में केंद्रीय चिड़िया घर प्रधिकरण नयी दिल्ली के निदेशानुसार चिड़ियाघर के दर्शकों के लिए खोलने से पहले निदेशक पशुपालन बिहार, पटना से बर्ड फ्लू मुक्त प्रमाणपत्र मिलना बाकी है. इसके बाद ही किसी तरह की कार्रवाई की जायेगी.
छिड़काव जारी
बर्ड फ्लू की खबर मिलने के बाद से ही पटना जू में स्वच्छता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इसलिए गुरुवार को भी जू में हाइना, भेड़िया, लेपर्ड, चिंपांजी, गिद्ध, सहित आहार गोदाम एवं पशु अस्पताल के चारों तरफ क्षेत्रों में संक्रमण को रोकने के लिए दवा का छिड़काव जारी है. फिलहाल सभी पक्षी एवं जानवर सुरक्षित हैं.

Next Article

Exit mobile version