पटना : होमियोपैथी से भी पथरी का इलाज है संभव

पटना : प्रतिस्पर्धा के इस युग में बढ़ते तनाव, बदलती जीवनशैली सहित अन्य कारणों के चलते हृदय रोग से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. खासकर 90 प्रतिशत बीमारी बदलती लाइफ स्टाइल के कारण हो रही है. लोगों को जागरूक कर इस बीमारी से बचाया जा सकता है. यह बातें केंद्रीय होमियोपैथी परिषद नयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 4:13 AM

पटना : प्रतिस्पर्धा के इस युग में बढ़ते तनाव, बदलती जीवनशैली सहित अन्य कारणों के चलते हृदय रोग से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. खासकर 90 प्रतिशत बीमारी बदलती लाइफ स्टाइल के कारण हो रही है. लोगों को जागरूक कर इस बीमारी से बचाया जा सकता है. यह बातें केंद्रीय होमियोपैथी परिषद नयी दिल्ली के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह व डॉ मृदुल कुमार सहनी ने कहीं.

वे हॉर्डिंग रोड स्थित अधिवेशन भवन में शुक्रवार को होमियोपैथिक साइंस कांग्रेस सोसाइटी की ओर से एक दिवसीय नेशनल सेमिनार में बोल रहे थे. औषधि ऊर्जा प्रसारण चिकित्सा के आविष्कारक डॉ बंधु सहनी के 94वें जन्म दिवस पर आयोजित सेमिनार का उद्घाटन पद्मश्री डॉ आरएन सिंह ने किया. डॉ रामजी सिंह ने कहा कि पथरी से आज देश के 100 परिवारों में से 60 परिवार पीड़ित है.
सबसे दु:खद बात यह है कि इनमें से कुछ प्रतिशत रोगी ही इसका होम्योपैथी इलाज करवाते हैं. डॉ रामजी सिंह ने कहा कि होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति में पथरी होने के कारणों, पथरी के प्रकार और होम्योपैथी में कैसे इसका बिना ऑपरेशन, बिना इंजेक्शन सरल इलाज मौजूद है. उन्होंने कहा कि अगर सही से इलाज किया जाये तो मरीजों को बिना ऑपरेशन पथरी से 20 से 25 दिनों में निजात दिलायी जा सकती है.
होमियोपैथी दूर कर सकती है डिप्रेशन :
मुंबई से आये डॉ फारोख जे मास्टर ने कहा कि लाइफ स्टाइल को सही कर बहुत हद तक बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इन दिनों तनाव के अधिक मामले सामने आ रहे हैं. डिप्रेशन इंसान के मनोभावों या मनोदशा को एक प्रकार का विकार होता है. जिसे होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति से ठीक किया जा सकता है.
वहीं लखनऊ से आये डॉ रवि सिंह ने बताया कि अलग-अलग चिकित्सा पद्धति में बहुत सारी दवाओं की भरमार है. लेकिन होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति पर आज भी लोग भरोसा करते हैं, क्योंकि यह पद्धति किसी भी बीमारी को जड़ से ठीक करती है.
सेमिनार में केंद्रीय होमियोपैथी परिषद नयी दिल्ली के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह को डॉ बी साहनी मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version