बिहार में स्वाइन फ्लू की दस्‍तक, अररिया में मिला पहला मरीज, सभी सरकारी अस्‍पतालों में अलर्ट

पटना : बिहार में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. पहली मरीज अररिया जिले की है. मरीज को सांस लेने में तकलीफ के बाद आनन-फानन में परिजन कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में उसको लेकर पहुंचे, जहां अस्पताल ने स्वाइन फ्लू का लक्षण होने की बात कही. इसके बाद महिला को पीएमसीएच रेफर किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 4:49 AM

पटना : बिहार में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है. पहली मरीज अररिया जिले की है. मरीज को सांस लेने में तकलीफ के बाद आनन-फानन में परिजन कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल में उसको लेकर पहुंचे, जहां अस्पताल ने स्वाइन फ्लू का लक्षण होने की बात कही. इसके बाद महिला को पीएमसीएच रेफर किया गया.

महिला का नाम ऊषा झा (72 वर्ष) है. ऊषा अररिया जिले की बीरबन गांव की मुखिया हैं. घटना गुरुवार की रात की है. हालांकि महिला को डॉक्टरों ने पटना सिटी स्थित संक्रामक रोग अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज किया गया. मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है.

आरएमआरआइ अस्पताल ने की पुष्टि : पटना सिटी स्थित आरएमआरआइ अस्पताल में संचालित संक्रामक रोग अस्पताल में जब परिजन ऊषा झा को लेकर पहुंचे, तो वहां के डॉक्टरों ने स्वाइन फ्लू की पुष्टि की.
ऊषा को सांस लेने में तकलीफ के साथ ही बुखार चढ़ रहा था. परिजनों ने बताया कि देर रात 12 बजे जब अस्पताल में लेकर गये, तो वहां अधिकांश दवाएं नहीं थीं. सिर्फ मरीज को भर्ती किया गया. बाहर से कुछ दवाएं लानी पड़ीं.
पीएमसीएच में 10 बेडों का बनाया गया वार्ड : इधर, स्वाइन फ्लू की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का आदेश मिलते ही पीएमसीएच में 10 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. शनिवार से वार्ड काम करना शुरू हो जायेगा और मरीज भर्ती होंगे.
जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए स्त्री एवं प्रसूति वार्ड के ऊपर अलग से 10 बेड का वार्ड सुरक्षित किया गया है. फ्लू की दवाओं के साथ ही डॉक्टरों की टीम बनायी गयी है.
क्या हैं लक्षण
सर्दी, जुकाम, सूखी खांसी होना, थकान होना, सिरदर्द और आंखों से पानी आना. इसके अलावा सांस भी फूलने लगती है. अगर संक्रमण गंभीर है तो बुखार तेज होता जाता है.
रखें ये सावधानियां
  • खांसते और छींकते समय टीश्यू पेपर से कवर करें. इसके बाद टीश्यू को नष्ट कर दें.
  • बाहर से आकर हाथों को साबुन से अच्छे से धोएं
  • जिन लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण हों, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और घर में ही रहना चाहिए
  • स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीज से हाथ मिलाने से बचें
  • सांस लेने में परेशानी हो रही हो और तीन-चार दिन से हाइ फीवर हो, उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version