पटना : छपरा समेत चार शहरों के प्लानिंग एरिया घोषित

पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के पांच शहरों पूर्णिया, बेगूसराय, छपरा, मुंगेर और दरभंगा के प्लानिंग एरिया की घोषणा की है. इन शहरी इकाइयों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ते हुए प्लानिंग एरिया की घोषणा की गयी है, जिसमें कई प्रखंडों के सैकड़ों गांव शामिल हैं. अब प्लानिंग ऑथिरिटी का गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 4:56 AM

पटना : नगर विकास एवं आवास विभाग ने राज्य के पांच शहरों पूर्णिया, बेगूसराय, छपरा, मुंगेर और दरभंगा के प्लानिंग एरिया की घोषणा की है. इन शहरी इकाइयों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ते हुए प्लानिंग एरिया की घोषणा की गयी है, जिसमें कई प्रखंडों के सैकड़ों गांव शामिल हैं.

अब प्लानिंग ऑथिरिटी का गठन किया जायेगा. ऑथिरिटी के गठन के बाद हर प्लानिंग एरिया में भवनों का निर्माण बिल्डिंग बाइलॉज के अनुसार ही किया जायेगा. प्लानिंग एरिया होने के बाद भी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास की क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना का लाभ मिलेगा. पांच नये शहरों के जुड़ने के साथ ही राज्य में कुल 12 शहरों का प्लानिंग एरिया घोषित हो गया.

छपरा का प्लानिंग एरिया : छपरा आयोजन क्षेत्र का क्षेत्रफल 101.09 वर्ग किलोमीटर है. इसमें 78.90 किमी ग्रामीण क्षेत्र और 22.19 वर्ग किमी शहरी क्षेत्र शामिल है. इसके अंतर्गत छपरा, रिविलगंज और मांझी का क्षेत्र शामिल है. छपरा ब्लॉक के 36 राजस्व ग्राम और एक शहरी प्रशासनिक इकाई शामिल हैं.
पटना : सड़कों के रखरखाव पर खर्च होंगे 12.63 अरब
पटना : मोतिहारी, गोपालगंज, सीवान, सुपौल, बेतिया, नवादा, जमुई, नालंदा और शेखपुरा जिलों में सड़कों के रखरखाव के लिए पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति ने शुक्रवार को 12.63 अरब रुपये की मंजूरी दी है. बैठक में पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के लिए 100.28 करोड़ व अन्य योजना के लिए 88.74 करोड़, पश्चिम चंपारण के बेतिया के लिए 112.34 करोड़, गोपालगंज के लिए 93.05 करोड़ व अन्य 105.72 करोड़, सीवान के लिए 123.16 करोड़, इस जिले की एक अन्य योजना के लिए 78.78 करोड़, सुपौल के लिए 89.12 करोड़, इस जिले की एक अन्य योजना के लिए 86.39 करोड़, नवादा के लिए 78.56 करोड़, जमुई जिले के लिए 101.29 करोड़, नालंदा जिले के लिए 133.93 करोड़ और शेखपुरा जिले के लिए 71.69 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.

Next Article

Exit mobile version