पटना : बहनोई से पूछताछ से राहुल हो रहे परेशान

पटना : केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि बहनोई से पूछताछ चल रही है, इस वजह से राहुल गांधी परेशान चल रहे हैं. पहले वह यह बताएं कि उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आयी. एक लाख लगाकर हजारों करोड़ कैसे कमाये. केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 5:17 AM

पटना : केंद्रीय कानून एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा है कि बहनोई से पूछताछ चल रही है, इस वजह से राहुल गांधी परेशान चल रहे हैं. पहले वह यह बताएं कि उनके पास इतनी संपत्ति कहां से आयी. एक लाख लगाकर हजारों करोड़ कैसे कमाये.

केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को शहर के मिलर हाइस्कूल ग्राउंड में भाजपा युवा मोर्चा के युवा महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश के चौकीदार के रहते कोई चोरी नहीं कर सकता है. राहुल गांधी जितना आरोप लगा लें, उनके बहनोई के खिलाफ चल रही जांच जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी तबके को आरक्षण देने का काम किया है.

अबकी बार 400 सीटें पार का नारा देते हुए कहा कि बिहार में सभी 40 सीटें जीतेंगे. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी झूठ के सरदार हैं. वह आदतन झूठे और वे हमेशा बिना किसी तथ्य की बातें करते हैं. राजद पर हमला करते हुए कहा कि जो खुद जमानत पर घूम रहा है, वह दूसरों पर उंगली तो उठायेगा ही. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि गरीब घर में पैदा हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीब सवर्णों को आरक्षण देकर कोई अपराध नहीं किया है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि चुनाव में हमारा मुद्दा सिर्फ विकास है. राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि युवा मोर्चा का जोश और जुनून बना रहना चाहिए. इस कार्यक्रम में भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन को भी आना था, लेकिन वह नहीं आ सकीं. बारिश की वजह से कुर्सियां खाली हो गयीं. कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन, सम्राट चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version