पटना : तेजस्वी के भ्रष्ट बंधन में एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव के भ्रष्ट बंधन में एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति बन गयी है. हर सीट पर सभी सहयोगी दलों के उम्मीदवारों का दावा है. उनका भ्रष्ट बंधन ‘टोटल कंफ्यूजन-फुल करप्शन’ में है. भ्रष्टाचार को योग्यता मानकर उन्होंने जिन घटक दलों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 5:19 AM

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव के भ्रष्ट बंधन में एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति बन गयी है. हर सीट पर सभी सहयोगी दलों के उम्मीदवारों का दावा है. उनका भ्रष्ट बंधन ‘टोटल कंफ्यूजन-फुल करप्शन’ में है.

भ्रष्टाचार को योग्यता मानकर उन्होंने जिन घटक दलों का चयन किया अब वही सहयोगी सीट बंटवारे को लेकर कंफ्यूजन झेल रहे हैं. सिंह ने कहा है कि केवल कहने भर से महागठबंधन नहीं बन जाता है.

महागठबंधन बनता है त्याग और साझा कार्यक्रम से. जब निजी स्वार्थ के लिए भ्रष्टाचार संपोषित गठबंधन बनता है, तो उसमें असफलता ही मिलती है. तेजस्वी के भ्रष्ट-बंधन में तो सभी दल एक-दूसरे के उम्मीदवारों का गर्दन उतारने को तैयार हैं. ऐसे में उनके किसी भी सहयोगी से त्याग की उम्मीद करना बेकार है. ऐसे में इनमें चुनाव पूर्व भगदड़ मचना तय है. तेजस्वी के सहयोगी दलों से पहले उनकी पार्टी में ही विद्रोह ना फैल जाये.

Next Article

Exit mobile version