केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पटना पहुंचे, प्रबुद्ध नागरिकों के साथ करेंगे विचार-विमर्श

पटना : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज पटना पहुंचे. वह मुख्य सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में सूबे के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. करीब तीन घंटे तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में शहर के रिटायर्ड जज, प्रोफेसर, डॉक्टर, वकील समेत अन्य सभी वर्ग के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ गृह मंत्री के साथ विचारों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 9:48 AM

पटना : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज पटना पहुंचे. वह मुख्य सचिवालय स्थित अधिवेशन भवन में सूबे के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. करीब तीन घंटे तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में शहर के रिटायर्ड जज, प्रोफेसर, डॉक्टर, वकील समेत अन्य सभी वर्ग के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ गृह मंत्री के साथ विचारों का आदान-प्रदान होगा. इस तरह के परस्पर संवाद वाले कार्यक्रम का मकसद पार्टी के लिए तैयार होनेवाले संकल्प पत्र में आम लोगों के विचारों को समाहित करना है. केंद्रीय गृह मंत्री पार्टी के संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष भी हैं. इस वजह से पटना में प्रबुद्धजनों से सीधे संवाद कर विचार प्राप्त करेंगे और बेहतरीन विचारों को संकल्प पत्र में समाहित भी किया जायेगा.

समस्तीपुर के दलसिंहसराय भी जायेंगे गृह मंत्री

गृह मंत्री दोपहर में समस्तीपुर के दलसिंहसराय के लिए रवाना हो जायेंगे, जहां शक्ति केंद्र की बैठक में वह शामिल होंगे. इस बैठक में उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया लोकसभा के शक्ति केंद्रों के प्रभारी शामिल होंगे. इस दौरान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version