बुद्धिजीवियों से बोले राजनाथ- PM मोदी पर जो आरोप लगा लें, लेकिन कोई उनके नीयत और ईमान पर उंगली नहीं उठा सकता

पटना : राजधानी के अधिवेशन भवन में आयोजित ‘भारत के मन की बात’ कार्यक्रम में बुद्धिजीवियों से संवाद करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को वर्षों से मैं जानता हूं, हमने साथ-साथ काम किया है. अन्य आरोप जो लगाना हो, लगा दीजिए कि मोदी जी ने काम कम किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2019 1:43 PM

पटना : राजधानी के अधिवेशन भवन में आयोजित ‘भारत के मन की बात’ कार्यक्रम में बुद्धिजीवियों से संवाद करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) को वर्षों से मैं जानता हूं, हमने साथ-साथ काम किया है. अन्य आरोप जो लगाना हो, लगा दीजिए कि मोदी जी ने काम कम किया. काम अधिक किया. उनको और काम करना चाहिए. लेकिन, कोई मां का लाल उंगली उठा कर उनके नीयत और ईमान पर सवालिया निशान नहीं लगा सकता.

‘भारत के मन की बात’ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह विशेष विमान से शनिवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया. इस मौके पर राज्यपाल लालजी टंडन भी मौजूद थे. बुद्धिजीवियों से संवाद के लिए केंद्रीय गृह मंत्री एयरपोर्ट से सीधे अधिवेशन भवन पहुंचे. लोगों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा घोषणा पत्र नहीं संकल्प पत्र जारी करेगी. पार्टी अपने सभी संकल्प पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार आने पर अलग अनुभव होता है. यहां से हमारा गहरा रिश्ता है. बिहार की संस्कृति लोगों को आईना दिखाती है. यह संस्कृति, शिक्षा सभी का केंद्र रहा है. सत्याग्रह ने देश को आजादी दिलायी. जनता को सरकार का मूल्यांकन करना चाहिए. हमारी सरकार ने बेहतर काम किया है. कांग्रेस के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल में आर्थिक सुधार नहीं हुए. उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहे हैं, जो सही नहीं है. जनता की आंखों में धूल झोंका जा रहा है. हमारी सरकार ने विदेशों में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया.

केंद्रीय गृह मंत्री पटना में बुद्धिजीवियों से विचार-विमर्श के बाद समस्तीपुर के दलसिंहसराय जायेंगे, जहां शक्ति केंद्र की बैठक में वह शामिल होंगे. इस बैठक में उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया लोकसभा के शक्ति केंद्रों के प्रभारी शामिल होंगे. इस दौरान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version