पटना : तीन दर्जन से अधिक जगहों पर रेलवे बना रहा बाउंड्री
दानापुर रेलमंडल के मुख्य रेलखंड पर हो रहा काम पटना : दानापुर रेलमंडल के मुख्य रेलखंड झाझा-पटना-मुगलसराय पर दर्जनों जगहों पर स्थानीय लोग रेलवे लाइन क्राॅस करते हैं. इससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. वहीं, लोको पायलटों को सतर्क होकर ट्रेन चलानी पड़ती है. इस रेलखंड पर ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटा […]
दानापुर रेलमंडल के मुख्य रेलखंड पर हो रहा काम
पटना : दानापुर रेलमंडल के मुख्य रेलखंड झाझा-पटना-मुगलसराय पर दर्जनों जगहों पर स्थानीय लोग रेलवे लाइन क्राॅस करते हैं. इससे हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
वहीं, लोको पायलटों को सतर्क होकर ट्रेन चलानी पड़ती है. इस रेलखंड पर ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलें. इसको लेकर रेलमंडल प्रशासन ने तीन दर्जन से अधिक जगहों को चिह्नित किया, जहां स्थानीय लोग अवैध तरीके से रेलवे ट्रैक क्राॅस करते हैं. इन जगहों पर 10.5 करोड़ की लागत से घेराबंदी की जा रही है, ताकि स्थानीय लोग अवैध तरीके से रेलवे लाइन क्राॅस नहीं कर सकें.
16.5 किमी बननी है बाउंड्री : झाझा-मुगलसराय रेलखंड की लंबाई 387 किलोमीटर हैं. इस रेलखंड पर तीन दर्जन से अधिक जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां घनी आबादी, अवैध क्रॉसिंग और रेलवे की जमीन अतिक्रमित होने की आशंका है. करीब 16.5 किमी की बाउंड्री की जा रही है, ताकि रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले लोग ट्रैक पर न पहुंच सकें.
जंक्शन व फुलवारीशरीफ के बीच की जा रही है बाउंड्री
पटना जंक्शन से फुलवारीशरीफ स्टेशन के बीच मीठापुर सब्जी मंडी, आर ब्लॉक, यारपुर और कौशल नगर के समीप रेलवे ट्रैक से होकर बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही है. इससे दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं.
इन दुर्घटनाओं को रोकने और निर्बाध ट्रेनों के परिचालन को लेकर बाउंड्री की जा रही है. रेलमंडल के पीआरओ संजय प्रसाद ने बताया कि डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर के निर्देश पर योजना बनायी गयी. नवंबर अंतिम सप्ताह में मंजूरी मिली. काम शुरू ua गया है. 31 मार्च तक पूरा हो जायेगा.