मोकामा : राजेंद्र सेतु पर वाहनों का दबाव, जाम

मोकामा : राजेंद्र सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ने से आये दिन जाम की स्थिति बन रही है. शनिवार को भी अहले सुबह से दोपहर तक वाहनों की रफ्तार थमी रही. स्थानीय पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. एक वाहन के खराब होने से परिचालन वनवे हो गया. वाहनचालकों ने आगे निकलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 1:36 AM
मोकामा : राजेंद्र सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ने से आये दिन जाम की स्थिति बन रही है. शनिवार को भी अहले सुबह से दोपहर तक वाहनों की रफ्तार थमी रही.
स्थानीय पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. एक वाहन के खराब होने से परिचालन वनवे हो गया. वाहनचालकों ने आगे निकलने की होड़ में ओवरटेकिंग शुरू कर दी.
इससे थोड़ी ही देर में भीषण जाम लग गया. बताया जा रहा है कि भागलपुर में विक्रमशिला सेतु पर भारी वाहनों का परिचालन जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक रोक दिया है. इसको लेकर उत्तरी बिहार जाने वाले राजेंद्र सेतु से होकर गुजर रहे हैं. इसके चलते सेतु से होकर आवागमन करने वाले वाहनों में इजाफा हो गया. यातायात व्यवस्था सुचारु रखना स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती बनी है.

Next Article

Exit mobile version