पटना : समय पालन सुधार में पूर्व मध्य रेल प्रथम
पटना : ट्रेनों के समय पालन में पूर्व मध्य रेल ने बेहतर सुधार किया है. एक अप्रैल-18 से 31 जनवरी-19 के दौरान समय पालन सुधार में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो सभी रेलवे जोन में सबसे अधिक है. इस उपलब्धि पर पूर्व मध्य रेल ने समय पालन सुधार में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान […]
पटना : ट्रेनों के समय पालन में पूर्व मध्य रेल ने बेहतर सुधार किया है. एक अप्रैल-18 से 31 जनवरी-19 के दौरान समय पालन सुधार में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो सभी रेलवे जोन में सबसे अधिक है. इस उपलब्धि पर पूर्व मध्य रेल ने समय पालन सुधार में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेनें निर्धारित समय से चलें, इसको लेकर 17 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन पांरपरिक रैक के बदले मेमू या डेमू रैक से सुनिश्चित किया गया.