नितिन गडकरी कल आयेंगे बिहार, 33 अरब 81 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास
पटना : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बिहार आयेंगे. वे यहां 33 अरब 81 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह भी मुख्य अतिथि के रूप में मोतिहारी व रक्सौल में मौजूद रहेंगे. गडकरी सोमवार को दिल्ली से हवाई जहाज से गोरखपुर पहुंचेंगे. […]
पटना : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को बिहार आयेंगे. वे यहां 33 अरब 81 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह भी मुख्य अतिथि के रूप में मोतिहारी व रक्सौल में मौजूद रहेंगे.
गडकरी सोमवार को दिल्ली से हवाई जहाज से गोरखपुर पहुंचेंगे. वहां से वे हेलीकॉप्टर से बगहा पहुंचेंगे. वहां एनएच-28 बी में मिसरौली-परसौनी के बीच 24 किमी सड़क के चौड़ीकरण का शिलान्यास करेंगे.
साथ ही बगहा व मंगलपुर में एनएच-28बी में अलग-अलग आरओबी एप्रोच रोड का शिलान्यास करेंगे. वे मनुवापुल से योगपट्टी-नवलपुर-रतवल चौक के बीच 37 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास करेंगे. बगहा की गंडक नदी में राष्ट्रीय जलमार्ग-37 के विकास का शिलान्यास करेंगे. 300 किमी लंबा जलमार्ग हाजीपुर से वाल्मीकिनगर के त्रिवेणी घाट तक बनाया जा रहा है.
उसके बाद मोतिहारी पहुंचकर एनएच-227ए पर 83.24 किमी रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास करेंगे. साथ ही गडकरी रक्सौल में एनएच 28बी पर चपवा-मिसरौली सड़क का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पिपराकोठी-मोतिहारी-रक्सौल सड़क के चौड़ीकरण का शिलान्यास करेंगे.