पटना : चुनाव घोषणा से पहले महागठबंधन के दलों में घमसान

पटना : लोकसभा चुनाव में एनडीए को शिकस्त देने के लिए ताल ठोंकनेवाले महागठबंधन में चुनाव घोषणा से पहले ही घमसान मचा है. महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को केवल एक सीट मिलना है. ऐसे में मांझी को छोड़ अन्य वरिष्ठ नेताओं के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने को लेकर नाराजगी दिख रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 8:30 AM
पटना : लोकसभा चुनाव में एनडीए को शिकस्त देने के लिए ताल ठोंकनेवाले महागठबंधन में चुनाव घोषणा से पहले ही घमसान मचा है. महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को केवल एक सीट मिलना है.
ऐसे में मांझी को छोड़ अन्य वरिष्ठ नेताओं के लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने को लेकर नाराजगी दिख रही है.सूत्रों की माने तो प्रदेश अध्यक्ष की वापसी संभव नहीं है.जबकि प्रदेश अध्यक्ष जनाधार वाले नेता हैं. ऐसे में चुनाव में पार्टी पर असर पड़ने की संभावना है.
महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में भी अंदरूनी कलह मचा है. विधायक सुधांशु शेखर व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह पूर्व में ही दल छोड़ चुके हैं. अब राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि को भी नोटिस मिला है.
जानकारों की मानें, तो नाराज नागमणि जदयू का दामन थाम सकते हैं. विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी लोकसभा चुनाव में दरभंगा सीट पर दावेदारी कर रहे हैं. इस बात की चर्चा जोरों पर है कि दरभंगा सीट नहीं मिलने पर वे महागठबंधन से अलग हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में चुनाव की घोषणा से पहलेही महागठबंधन के दलों में घमसान दिख रहा है.

Next Article

Exit mobile version