बिहार विधानमंडल का सत्र कल से, 12 फरवरी को पेश होगा बजट

पटना : बिहार विधान मंडल का बजट सत्र 11 फरवरी (सोमवार) से शुरू होने जा रहा है. अब तक की प्रस्तावित कार्ययोजना के मुताबिक, इस बार सात बैठकें होगी. विधायी कार्यों की वजह से बाद में अगर जरूरत पड़ी, तो इसे बढ़ाया जा सकता है. 11 फरवरी को सत्र शुरू होने के साथ ही राज्यपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2019 6:12 PM

पटना : बिहार विधान मंडल का बजट सत्र 11 फरवरी (सोमवार) से शुरू होने जा रहा है. अब तक की प्रस्तावित कार्ययोजना के मुताबिक, इस बार सात बैठकें होगी. विधायी कार्यों की वजह से बाद में अगर जरूरत पड़ी, तो इसे बढ़ाया जा सकता है. 11 फरवरी को सत्र शुरू होने के साथ ही राज्यपाल का संयुक्त अभिभाषण होगा. यह पहला मौका होगा, जब विधानमंडल का संयुक्त अधिवेशन नवनिर्मित सेंट्रल हॉल में चलेगा. पहली बार राज्यपाल का संयुक्त अभिभाषण यहां कराया जायेगा. इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही अपने-अपने निर्धारित स्थान पर शुरू होगी.

इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जायेगा. दूसरे दिन मंगलवार की कार्यवाही के दौरान सरकार नये वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट पेश करेगी. वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी के अनुसार, इस बार सरकार अपना बजट तो पूरा पेश करेगी. परंतु सिर्फ शुरू के चार महीने का खर्च वोट ऑफ एकाउंट के रूप में पास करवायेगी. इसके बाद जब मॉनसून सत्र जून या जुलाई में शुरू होगा, तब पूरा बजट पास करवाया जायेगा और इसी दौरान बजट पर विभागवार बहस भी करवायी जायेगी. लोकसभा चुनाव होने की वजह से इस बार बजट सत्र इतने कम दिनों का चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version