पटना : प्रशांत किशोर 1600 लोगों को दिलायेंगे जदयू की सदस्यता
पटना : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर सोमवार, मंगलवार और बुधवार को करीब 1600 लोगों को जदयू की सदस्यता दिलायेंगे. सदस्यता लेने वालों में प्रदेश भर के युवा, महिला, पंचायती राज संस्थाओं व छात्र नेताओं सहित अन्य दलों के नेता शामिल हैं. सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान प्रशांत किशोर जदयू कार्यकर्ताओं और छात्र जनता […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर सोमवार, मंगलवार और बुधवार को करीब 1600 लोगों को जदयू की सदस्यता दिलायेंगे. सदस्यता लेने वालों में प्रदेश भर के युवा, महिला, पंचायती राज संस्थाओं व छात्र नेताओं सहित अन्य दलों के नेता शामिल हैं. सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान प्रशांत किशोर जदयू कार्यकर्ताओं और छात्र जनता दल से भी बातचीत करेंगे. जदयू के सूत्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर करीब एक लाख ऐसे युवाओं को चुनावी राजनीति में लाना चाहते हैं, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है.
इसके तहत इन तीन दिनों में 10 सदस्यता ग्रहण समारोह होंगे. इसमें पंचायती राज समूह के पांच (दो ब्लॉक प्रमुख, एक मेयर, एक पूर्व मेयर, एक पैक्स चेयरमैन) लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही छात्रों के चार समूहों का भी सदस्यता ग्रहण समारोह होगा. इसके अलावा प्रदेश भर के करीब 200 युवा व्यापारी भी सदस्यता ग्रहण करेंगे.