मसौढ़ी : ट्रक के धक्के से बच्चे की मौत, सड़क जाम, हंगामा
वाहन लुटेरा गिरोह के सरगना सहित चार गिरफ्तार दो थाना क्षेत्रों से लूटे गये दो वाहन बरामद मसौढ़ी : मसौढ़ी व भगवानगंज थाना क्षेत्रों में सक्रिय वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से लूटे गये दो वाहनों को भी बरामद कर लिया है. गौरतलब […]
वाहन लुटेरा गिरोह के सरगना सहित चार गिरफ्तार
दो थाना क्षेत्रों से लूटे गये दो वाहन बरामद
मसौढ़ी : मसौढ़ी व भगवानगंज थाना क्षेत्रों में सक्रिय वाहन लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से लूटे गये दो वाहनों को भी बरामद कर लिया है.
गौरतलब है कि छह फरवरी की देर रात एनएच-83 स्थित थाना के सगुनी व लालाबिगहा के बीच पटना सिटी के मारुफगंज से किराना सामान लेकर गया जा रहे डीसीएम गाड़ी को बोलेरो सवार अपराधियों ने लूट लिया था. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की टोह में बीते आठ फरवरी की रात एनएच-83 पर वाहनों की चेकिंग लगायी गयी और थाना के नदौल व कडौना के बीच एक बोलेरो पर सवार तीन अपराधियों को दबोचा गया. इनमें थाना के महाराजचक निवासी प्रमोद कुमार व शंभु कुमार व कोडिहरा ग्रामवासी सहेंद्र कुमार शामिल हैं.
टीम ने उनकी निशानदेही पर गिरोह के सरगना सिगोड़ी थाना के टिकुलपर निवासी रामपुकार कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर बीते छह फरवरी की देर रात सगुनी व लालाबिगहा के बीच से लूटी गयी डीसीएम गाड़ी व 24 जनवरी की रात नदौल के पास से लूटे गये पिकअप वैन को भी बरामद कर लिया. हालांकि, पुलिस डीसीएम गाड़ी पर लदे किराना सामान को बरामद नहीं कर सकी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह का सरगना रामपुकार कुमार वाहन लूट के अंतर्राजीय गिरोह का सरगना है.
उन्होंने बताया कि मसौढ़ी व भगवानगंज थाना क्षेत्रों के अलावा एनएच-83 स्थित कडौना थाना के सलेमपुर के पास बीते 15 जनवरी की रात एक खाली ट्रक व पटना जिले के सिगोड़ी थाना क्षेत्र, हजारीबाग जिला (झारखंड) के ईंचाक थाना क्षेत्र, कोडरमा जिला के चंदवारा थाना क्षेत्र के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में वाहनों के लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.