पटना : परीक्षा में ही बीत रहा साल क्लास को तरस रहे छात्र

परीक्षा भवन को लेकर भेजा प्रस्ताव, लेकिन नहीं हो रही सुनवाई पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पूरा वर्ष परीक्षाओं में ही बीत जा रहा है. साल में कुछ महीने ही मुश्किल से क्लास चल पाते हैं और बाकी समय में परीक्षाएं ही चलती रहती हैं. इस दौरान क्लास बाधित हो जाते हैं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2019 9:38 AM
परीक्षा भवन को लेकर भेजा प्रस्ताव, लेकिन नहीं हो रही सुनवाई
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कॉलेजों में पूरा वर्ष परीक्षाओं में ही बीत जा रहा है. साल में कुछ महीने ही मुश्किल से क्लास चल पाते हैं और बाकी समय में परीक्षाएं ही चलती रहती हैं. इस दौरान क्लास बाधित हो जाते हैं और छात्र क्लास को तरसते रहते हैं. हालांकि मॉर्निंग शिफ्ट में कुछ क्लास कराने का प्रयास किया जाता है, लेकिन इतने कम क्लास से छात्रों का सिलेबस हमेशा पीछे रह जाता है.
कॉलेज प्रशासन का इस संबंध में कहना है कि परीक्षा भवन के नहीं होने से परेशानी अधिक हो रही है. पीपीयू के किसी भी कॉलेज में परीक्षा भवन नहीं है.
इसलिए मजबूरीवश परीक्षा क्लास रूम में ही लेनी पड़ती है. एएन कॉलेज मेंएक परीक्षा हॉल बनाया जा रहा है. कॉलेज ऑफ कॉमर्स में परीक्षा हॉल का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था लेकिन कोई ठोस पहले नहीं हो रही है. सभी कॉलेजों में परीक्षा हॉल बना दिये जाएं, तो समस्या कम हो सकती है. पीपीयू में सत्र लेट से शुरू हुआ है.
एक महीने पहले ही पीजी की नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई है. एमयू की भी सारी परीक्षाएं लेट हैं, जो अभी इन्हीं कॉलेजों में होती हैं. अप्रैल से मई के बीच अगर परीक्षाएं अधिक करा ली जाएं तो क्लास बाधित नहीं होंगे.
काॅलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य ने बताया कि परीक्षा हॉल नहीं होने से परेशानी हो रही है. प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेजा गया है, लेकिन अभी पेंडिंग है.

Next Article

Exit mobile version