पटना :बिहार विधान मंडल का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया.पहलेही दिनएक ओर जहां कांग्रेसविधायक अमित कुमार टुन्ना बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे. वहींपूर्व मंत्री बाइक पर सवार दिखे. इस दौरान विधानसभा के सुरक्षाकर्मियों ने विधायक अमित कुमार टुन्ना को रोका और उनको विधानसभा परिसर में बैलगाड़ी से अंदर जाने की इजाजत नहीं दी. जिसको लेकर कांग्रेस के विधायक और सुरक्षाकर्मियों में जमकर नोंकझोंक हुई. बाद में विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा ने पुलिस अधिकारी से फोन पर बातचीत की, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
गौर हो कि सोमवारसे शुरूहुआ बिहार विधानमंडल का बजट सत्र दस दिनों तक चलेगा.बजट सत्र के पहले दिन ही सदन में सदस्यों का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला. सत्तारूढ़ दल के कुछ विधायक जहां ‘नमो अगेन’ वाली टी-शर्ट पहन कर सदन में पहुंचे तो कांग्रेस विधायक बैलगाड़ीसे सदन पहुंचे. वहीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान बाइक से विधानसभा पहुंचे थे.