एसडीओ समेत 125 लोगों ने अंगदान की घोषणा की, कराया निबंधन

एसडीओ अमित कुमार पटेल ने खुद अपने अंगदान की घोषणा ही नहीं की, बल्कि निबंधन भी कराया. इस दौरान उन्होंने अंगदान के महत्व के महत्व पर प्रकाश डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 12:01 PM

मसौढ़ी अंगदान करना पुनीत व परोपकारी कार्य है. आपका एक अंग किसी के लिए नवजीवन हो सकता है. ऐसे एक व्यक्ति द्वारा किये गये अंगदान से आठ लोगों का जीवन बचाया जा सकता है. ये बातें शनिवार की सुबह अनुमंडल कार्यालय परिसर में आयोजित अंगदान दिवस के मौके पर आयोजित शपथ ग्रहण सह जन जागरूकता कार्यक्रम में एसडीओ अमित कुमार पटेल ने कही. इस दौरान एसडीओ अमित कुमार पटेल ने खुद अपने अंगदान की घोषणा ही नहीं की, बल्कि निबंधन भी कराया. इस दौरान उन्होंने अंगदान के महत्व के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इसे लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. एसडीओ ने कहा कि स्वेच्छा से अंगदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा, ताकि यहां से अंगदान करने वालों की संख्या दूसरे जगहों से अधिक हो सके. इस दौरान एसडीओ ने मौके पर मौजूद 200 लोगों को अंगदान के लिए शपथ दिलवायी, जिसमें 125 लोगों का मौके पर ही निबंधन भी हो गया, जिनमें एसडीओ अमित कुमार पटेल भी शामिल हैं. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी धर्मवीर कुमार, अनुमंडल हास्पिटल की उपाधीक्षक डॉ संजीता रानी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ रामानुजम, मसौढ़ी, धनरूआ व पुनपुन के सीडीपीओ, मसौढ़ी बीइओ राजेन्द्र ठाकुर, मसौढ़ी प्रसाद कृषि पदाधिकारी व आंगबाड़ी सेविका, आशा के अलावे दीपक शर्मा, सुनील गावस्कर, योगेन्द्र चन्द्रवंशी, संतोष अनमोल समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version