पटना : ट्रक में ले जा रहे मवेशी को पथराव कर छुड़ाया

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास सोमवार की देर रात कंटेनर ट्रक में लाद कर ले जा रहे मवेशियों को पथराव का स्थानीय युवकों ने छुड़ाया. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने जब्त ट्रक से 80 गाय व भैंस को बरामद किया है. जिन्हें पशुपालन अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 5:50 AM
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास सोमवार की देर रात कंटेनर ट्रक में लाद कर ले जा रहे मवेशियों को पथराव का स्थानीय युवकों ने छुड़ाया. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने जब्त ट्रक से 80 गाय व भैंस को बरामद किया है.
जिन्हें पशुपालन अधिकारी को सौंप दिया गया. अधिकारियों ने जब्त पशुओं को गोशाला भेजा है. इस मामले में भाग रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर कुछ युवक घर लौट रहे थे. इसी दरम्यान जीरो माइल के पास कंटेनर ट्रक के अंदर से अजीब आवाज आने पर शक हुआ. इसके बाद युवकों ने गश्ती दल को इसकी सूचना दी, लेकिन गश्ती दल ने इसे गंभीरता से नहीं मिला.
इसके बाद युवकों ने दोनों ट्रकों को रोक कर ने खोल कर दिखाने को कहा. इसका ट्रक के चालकों व सवार लोगों ने विरोध किया. इसी बीच चालक ट्रक को लेकर भगाने लगे. इसके बाद युवकों ने खदेड़ कर पथराव करते हुए शीशा फोड़ ट्रक को रोक दिया. स्थिति की गंभीरता को देख तस्कर ट्रक छोड़ कर भाग गये. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर अगमकुआं थाने की पुलिस पहुंची. दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया.
इसी बीच भाग रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार बहाव मियां ने पूछताछ में बताया कि डेहरी- आन-सोन से इन मवेशियों को लाद कर मानसी,अररिया ले जा रहा था. थानाध्यक्ष के अनुसार पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version