बाढ़ : हाथ-पैर बांध कर हथियार से की हत्या
सोइमा टाल के पास बोरे में बंद मिला युवक का शव, अफरा-तफरी मृतक की नहीं हो सकी है पहचान बाढ़ : नीमचक और सोइमा गांव के बीच निर्माणाधीन सड़क के किनारे सरसों के खेत से मंगलवार की सुबह को बोरे में बंद 35 वर्षीय युवक का शव मिला है. शव मिलने के बाद आसपास के […]
सोइमा टाल के पास बोरे में बंद मिला युवक का शव, अफरा-तफरी
मृतक की नहीं हो सकी है पहचान
बाढ़ : नीमचक और सोइमा गांव के बीच निर्माणाधीन सड़क के किनारे सरसों के खेत से मंगलवार की सुबह को बोरे में बंद 35 वर्षीय युवक का शव मिला है.
शव मिलने के बाद आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया. अपराधियों ने सुनियोजित साजिश के तहत युवक को पकड़ कर रस्सी से हाथ पांव- बांध कर धारदार हथियार से सिर पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को बोरे में बंद कर सरसों के खेत में फेंक दिया गया.
ग्रामीणों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है. अपराधियों ने काफी क्रूरता से युवक की हत्या की है. उसके सिर में कई जगहों पर जख्म के निशान पाये गये हैं. ठुड्डी पर भी जख्म मिले हैं. हालांकि, पुलिस ने गोली मारकर हत्या करने की बात से फिलहाल इन्कार किया है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकता है.
युवक ब्लू रंग की जींस , काला जैकेट व ब्लू मफलर लगाये हुए था. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में कराकर पहचान के लिए रखा है.
थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है. फिलहाल आसपास के गांव के कई लोगों से पूछताछ की गयी है. हत्या कहीं दूसरी जगह की गयी है, क्योंकि घटनास्थल पर हत्या किये जाने का पक्का सबूत नहीं मिला है.