पटना : एनआरबी विषय की कल और मातृभाषा की 16 को परीक्षा
पटना : विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों की एनआरबी (नन राष्ट्रभाषा) और एमबी (मातृभाषा) विषय की परीक्षा अब अलग-अलग तिथियों पर होगी. एनआरबी की परीक्षा 14 फरवरी को प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 11.15 तक जबकि एमबी की परीक्षा 16 फरवरी को द्वितीय पाली में दोपहर 1.45 से 3.30 बजे तक ली जायेगी. […]
पटना : विज्ञान व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों की एनआरबी (नन राष्ट्रभाषा) और एमबी (मातृभाषा) विषय की परीक्षा अब अलग-अलग तिथियों पर होगी.
एनआरबी की परीक्षा 14 फरवरी को प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 11.15 तक जबकि एमबी की परीक्षा 16 फरवरी को द्वितीय पाली में दोपहर 1.45 से 3.30 बजे तक ली जायेगी. उक्त दोनों विषयों की परीक्षा के लिए 15-15 मिनट का कूल ऑफ टाइम 9:30 बजे पूर्वाहन से 9:45 बजे तक तथा दोपहर 1:45 बजे से 2:00 बजे तक रहेगा.
इन दोनों विषयों की परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा के जारी कार्यक्रम के तहत 14 फरवरी को ही प्रथम पाली में एनआरबी (नन राष्ट्रभाषा) एंड मातृभाषा विषय की परीक्षा निर्धारित की गयी थी. लेकिन, एनआरबी एवं एमबी विषय के विषय कोड, संकायवार अलग-अलग हैं.
ऐसी परिस्थिति में यह संभावना हो सकती है कि परीक्षार्थियों को दोनों विषयों की उत्तर पुस्तिका एवं ओएमआर उत्तर-पत्रक एक साथ देने पर कुछ परीक्षार्थियों द्वारा भूलवश एनआरबी की उत्तर पुस्तिका में एमबी तथा एमबी की उत्तरपुस्तिका में एनआरबी का उत्तर अंकित किया जा सकता है.