पटना : साइबर ठगों ने कई किस्तों में निकाल लिये 2.5 लाख

गर्दनीबाग की एसबीआइ शाखा में है बैंक एकाउंट पटना : साइबर ठगों ने अगर आपके बैंक एकाउंट पर नजर गड़ा दिया है तो पैसा सुरक्षित नहीं है. साइबर ठग पैसा निकाल लेंगे और खाताधारक को भनक तक नहीं लगेगा. ऐसा ही हो रहा है एक महिला खाता धारक के साथ. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के भिखाचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 6:49 AM

गर्दनीबाग की एसबीआइ शाखा में है बैंक एकाउंट

पटना : साइबर ठगों ने अगर आपके बैंक एकाउंट पर नजर गड़ा दिया है तो पैसा सुरक्षित नहीं है. साइबर ठग पैसा निकाल लेंगे और खाताधारक को भनक तक नहीं लगेगा. ऐसा ही हो रहा है एक महिला खाता धारक के साथ. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के भिखाचक की रहने वाली निर्मला पांडेय (65) के बैंक एकाउंट से कई किस्त में पैसा निकाला लिया गया है. लेकिन महिला को भनक तक नहीं लग सका.

जब वह बैंक में पासबुक अपडेट कराने गयी तो पता चला कि उसका बैंक एकाउंट खाली हो चुका है. उसके बैंक एकाउंट से अब तक 2.5 लाख रुपये निकाले जा चुके हैं. इसके बाद वृद्ध महिला ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

एटीएम स्कीमर से कार्ड की हुई क्लोनिंग, फिर निकाला गया पैसा : भिखाचक की रहने वाली वृद्ध महिला का एसबीआइ के गर्दनीबाग शाखा में बैंक एकाउंट है.

महिला का कहना है कि एटीएम कार्ड उसके पास है, पासवर्ड भी किसी ने फोन करके नहीं पूछा, इसके बाद भी पैसा निकाल लिया गया है. पैसों की निकासी नवंबर 2018 से 21 जनवरी 2019 के बीच की गयी है. कई किस्तों में पैसा निकाला गया है. 20-25 हजार करके पैसा निकाला गया है. पैसाें की निकासी एटीएम से की गयी हैं. इससे साफ है कि एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करके पैसा निकाला गया है.

महिला लगा रही चक्कर

बैंकों से पैसे की अवैध निकासी हो जाने के बाद महिला थाने का चक्कर लगा रही है. वह कई बार बैंक भी गयी थी, लेकिन उसका पैसा लौटाया नहीं गया है. फिलहाल महिला के आवेदन पर गर्दनीबाग पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

प्रभात सुझाव

डिजिटल बैकिंग लोकपाल में महिला कर सकती है शिकायत : साइबर ठगों की शिकार हुई महिला गांधी मैदान में डिजिटल बैंकिग लोकपाल के पास अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है. रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकिग लोकपाल के बाद डिजिटल लोकपाल का गठन किया है.

Next Article

Exit mobile version