पटना : 17 को प्रधानमंत्री रिमोट से पीएनजी और सीएनजी सप्लाइ का करेंगे उद्घाटन
पटना : बहुप्रतिक्षित पाइपलाइन के जरिये घरोें पर रसोइ से खाना बनाने का सपना 17 फरवरी को पूरा हो जायेगा. इस दिन प्रधानमंत्री बरौनी से रिमोट कंट्रोल के जरिये पीएनजी और सीएनजी सप्लाइ का उद्घाटन करेंगे. इस बात की जानकारी गेल इंडिया लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक पवन शर्मा ने प्रभात खबर को दी. उन्होंने बताया […]
पटना : बहुप्रतिक्षित पाइपलाइन के जरिये घरोें पर रसोइ से खाना बनाने का सपना 17 फरवरी को पूरा हो जायेगा. इस दिन प्रधानमंत्री बरौनी से रिमोट कंट्रोल के जरिये पीएनजी और सीएनजी सप्लाइ का उद्घाटन करेंगे. इस बात की जानकारी गेल इंडिया लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक पवन शर्मा ने प्रभात खबर को दी.
उन्होंने बताया कि बरौनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीआइटी मेसरा के किसी एक घर से करेंगे. बीआइटी मेसरा के तीस घरों में कनेक्शन का काम पूरा हो चुका है. इसके अलावा सीएनजी सर्विस का उद्घाटन ऑटो केयर बेली रोड (रूकनपुरा) से करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज गेल कार्यकारी निदेशक के बी सिंह प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया.
शर्मा ने बताया कि कंपनी के चेयरमैन वीसी त्रिपाठी बरौनी में, जबकि कंपनी के निदेशक डाॅ. आशुतोष कर्नाटक सहित कंपनी के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि बीआइटी मेसरा और ऑटो केयर में बड़े आकार में प्रोजेक्ट लगाया जायेगा ताकि कार्यक्रम में उपस्थित लोग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकें. ज्ञात हो कि जगदेव पथ और बीआइटी मेसरा के लगभग 600 घरों में पीएनजी की सप्लाइ शुरू होनी है.मेट्रो का भी हो सकता है शिलान्यास : अगर सबकुछ सही रहा तो पटना मेट्रो का शिलान्यास भी 17 फरवरी को हो सकता है.