बिहार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने अमेजन इंडिया के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया

पटना : बिहार खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने बुधवार को अमेजन इंडिया के साथ यहां एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया, जिसके तहत अमेजन इंडिया ग्रामीण खादी बुनकरों के उत्पाद देश भर में उपलब्ध करायेगी. एमओयू के हस्ताक्षर के समय उपस्थित उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से ग्राहकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2019 10:44 PM

पटना : बिहार खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने बुधवार को अमेजन इंडिया के साथ यहां एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया, जिसके तहत अमेजन इंडिया ग्रामीण खादी बुनकरों के उत्पाद देश भर में उपलब्ध करायेगी. एमओयू के हस्ताक्षर के समय उपस्थित उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से ग्राहकों के बीच खादी की बढ़ती मांग की एक नयी लहर देखी जा रही है.

उन्होंने कहा कि अमेजन इंडिया के साथ इस साझेदारी से खादी बुनकरों को उनकी डिजिटल यात्रा में आगे और मदद मिलेगी और इस व्यावसायिक क्षेत्र के लिए उनकी पहुंच और रोजगार का विस्तार होगा. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ बीएन प्रसाद ने कहा, ‘‘ हम ग्रामीण समुदाय को कुटीर उद्योगों और तकनीकी मार्गदर्शन के बारे में शिक्षित और जानकार भी बनाना चाहते हैं.” अमेजन इंडिया निदेशक एवं महाप्रबंधक (विक्रेता सेवाएं) गोपाल पिल्लै ने कहा कि इस साझेदारी के माध्यम इन उत्पादों को लाखों लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version