पटना : सोशल इंजीनियरिंग में भी सफल हैं नीतीश : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजीनियर के साथ सोशल इंजीनियरिंग में भी सफल हैं. मंडल कमीशन की सिफारिशों को उन्होंने सही रूप में जमीं पर उतारा. महादलितों की सुविधा के लिए महादलित विकास मिशन की स्थापना की. पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिलाओं यहां तक कि छात्राओं तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 6:39 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजीनियर के साथ सोशल इंजीनियरिंग में भी सफल हैं. मंडल कमीशन की सिफारिशों को उन्होंने सही रूप में जमीं पर उतारा.
महादलितों की सुविधा के लिए महादलित विकास मिशन की स्थापना की. पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिलाओं यहां तक कि छात्राओं तक को भी आरक्षण के साथ अन्य सुविधाएं दी हैं. उन्हें अगड़ों के साथ ही पिछड़ों का भी समर्थन है.
उन्होंने सबके लिए एक समान राजनीति की. पिछड़ों को आगे बढ़ाने और सम्मान देने का काम किया. सिंह ने तेजस्वी यादव को संबोधित कर कहा कि इसके उलट लालू प्रसाद ने बिहार को बदनाम करके अपनी राजनीति को आगे बढ़ाया. आरक्षण के नाम पर सिर्फ राजनीति की.

Next Article

Exit mobile version