Advertisement
17 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे पटना मेट्रो का शिलान्यास, सीएम नीतीश ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
केंद्रीय कैबिनेट ने प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, 13411 करोड़ रुपये होंगे खर्च पटना : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को पीआइबी से मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को इसका शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर इस्ट-वेस्ट (16.94 […]
केंद्रीय कैबिनेट ने प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, 13411 करोड़ रुपये होंगे खर्च
पटना : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को पीआइबी से मंजूरी मिलने के बाद बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को इसका शिलान्यास करेंगे. केंद्रीय कैबिनेट ने पटना मेट्रो के दो कॉरिडोर इस्ट-वेस्ट (16.94 किमी) और नाॅर्थ-साउथ कॉरिडोर (14.45 किमी) को सहमति दी है. कुल 31.39 किमी के इस प्रोजेक्ट पर 13411.24 करोड़ खर्च होंगे. पहले कॉरिडोर का डिपो एतवारपुर में, जबकि दूसरे कोरिडोर का डिपो नया अंतरराज्यीय बस बड़ाव पर होगा.
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर के अनुसार इस प्रोजेक्ट को 2024 तक पूरा करना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र 17 फरवरी को बरौनी रिफाइनरी की विस्तार योजना का शिलान्यास करने बरौनी आयेंगे. उसी कार्यक्रम से वह पटना मेट्रो का भी शिलान्यास करेंगे.मालूम हो कि छह फरवरी को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआइबी) ने पटना मेट्रो को मंजूरी दी थी.
कैसे बढ़ी मेट्रो की गति : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग ने 18 जून, 2013 को संकल्प लिया.इसके बाद 11 नवंबर, 2013 तक नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किये गये थे. राज्य कैबिनेट की मंजूरी के पहले राज्य सरकार ने 28 जनवरी, 2015 को इन्वेस्टर मीट आयोजित की. निवेशकों के सुझावों के बाद राज्य कैबिनेट ने नौ फरवरी, 2016 को इसको मंजूरी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने मेट्रो का प्रेजेंटेशन 20 मई, 2015 को किया गया.
हाजीपुर जोन और दानापुर के डीआरएम से सहमति मिली. इसके बाद अंतिम स्वीकृति देने के पहले 25 जनवरी 2019 को केंद्र सरकार ने इंस्टीट्यूट ऑफ अरबन ट्रांसपोर्ट के विशेषज्ञों की टीम को पटना भेजा. इस टीम में शामिल सोनिया अरोड़ा व मिस्टर अंकित ने इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के पहले स्टेशन दानापुर छावनी से स्पॉट विजिट शुरू किया. करीब पांच घंटे में टीम ने कुल 31.39 किलोमीटर का स्पॉट विजिट किया.
सीएम ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना मेट्रो को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी को धन्यवाद दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे बिहार के विकास को नया आयाम मिलेगा. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है और सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है, जो इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे. उन्होंने कहा कि अब अन्य बड़े शहरों की तरह पटनावासियों का भी मेट्रो का वर्षों पुराना सपना पूरा होगा.
नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर (लंबाई 14.45 किमी)
एलिवेटेड रूट : 9.90 किमी (स्टेशन : पटना स्टेशन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, एनएमसीएच, कुम्हरार, गांधी सेतु, जीरो माइल, न्यू आइएसबीटी)
अंडरग्राउंट रूट: 4.55 किमी (स्टेशन : पटना विवि, प्रेमचंद रंगशाला, राजेंद्र नगर)
इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (लंबाई 16.94 किमी)
एलिवेटेड रूट : 5.48 किमी (स्टेशन : दानापुर, सगुना मोड़ व आरपीएस मोड़)
अंडरग्राउंड रूट: 11.20 किमी (स्टेशन : पाटलिपुत्र, रूकनपुरा,राजा बाजार, गोल्फ क्लब, पटना जू, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना जंक्शन)
सतह पर: 260 मीटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement